रांची: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का शुभारंभ रांची स्थित हरमू मैदान से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 10 अगस्त 2019 को करेंगे. इस आयोजन को लेकर कृषि सचिव पूजा सिंघल ने सभी जिला कृषि पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए जरूरी निर्देश दिए.
उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
10 अगस्त को उपराष्ट्रपति रांची स्थित हरमू मैदान से योजना का शुभारंभ करेंगे. राज्य के सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें राज्य के मंत्री, सांसद और विधायक द्वारा योजना का शुभारंभ कर राज्य के किसानों को लाभान्वित किया जाएगा.
35 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के 35 लाख किसानों को योजना के तहत तीन हजार करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता देने का लक्ष्य निर्धारित है.10 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में 15 लाख किसान लाभान्वित होंगे. ताकि किसान बीज, उर्वरक, कीटनाशक समेत अन्य जरूरी संसाधन कृषि कार्य के लिए जुटा सकें.