रांची: झारखंड पुलिस के सारे विंग के कामकाज की समीक्षा मंगलवार को होगी. इसे लेकर प्रभारी डीजीपी एमवी राव ने पुलिस के सारे विंग की समीक्षा के लिए विंग के प्रमुख अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
पुलिस के सभी विंग के कामकाज की होगी समीक्षा, डीजीपी की अध्यक्षता में होगी बैठक - Jharkhand Police news
झारखंड पुलिस के सारे विंग के कामकाज की समीक्षा को लेकर डीजीपी ने बैठक बुलाई है. यह बैठक मंगलवार को की जाएगी.
ये भी पढ़े-लापरवाही: दो थानों के विवाद, घंटों नदी में पड़ा रहा शव
बिहार चुनाव में पर्यवेक्षक होंगे आईपीएस कंडासामी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आईपीएस अधिकारी टी कंडासामी का नाम चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा गया है. झारखंड पुलिस अकादमी के निदेशक टी कंडासामी के पहले राज्य पुलिस के एडीजी रेल प्रशांत सिंह का नाम बतौर पर्यवेक्षक भेजा गया था. प्रशांत सिंह को कोरोना संक्रमण हो गया था, ऐसे में उन्होंने चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर जाने में असमर्थता जतायी थी. टी कंडासामी को भी बीते लोकसभा चुनाव में भी पर्यवेक्षक बनाया था.