झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की डीसी ने की समीक्षा, सामान्य 10 और उग्रवादी हिंसा से जुडे़ 2 मामले स्वीकृत - district level compassion committee news

रांची में जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में डीसी की अध्यक्षता में की गई. इस दौरान डीसी ने जिला स्तरीय अनुकंपा समिति के कार्यों की समीक्षा की. इस बैठक में जिले के उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता भू-हदबंदी, स्थापना उप समाहर्त्ता, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

review meeting of district level compassion committee
जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 2, 2020, 3:54 PM IST

रांची: जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई. डीसी सह अनुकंपा समिति के अध्यक्ष छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति की ओर से सामान्य और उग्रवादी हिंसा में मृतकों के आश्रितों के रिप्रेजेंटेशन की विस्तार से समीक्षा की गई. इस बैठक में सामान्य के 16 और उग्रवादी हिंसा से जुड़े 2 प्रस्तावों की समीक्षा की गयी.

ये भी पढ़ें-झारखंड में छात्रवृत्ति घोटाला, फर्जीवाड़ा गिरोह ने डकारे छात्रों के हक के 23 करोड़ रुपए

समीक्षा के बाद सामान्य के 16 में से 10 प्रस्तावों को समिति ने स्वीकृति प्रदान की, जबकि उग्रवादी हिंसा में मृत नागरिकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी के 2 प्रस्तावों को भी स्वीकृत किया गया. समिति ने सामान्य मामलों के 6 प्रस्तावों को अनापत्ति प्रमाण पत्र न होने और अन्य त्रुटियों के कारण संबंधित विभाग को वापस भेजने का निर्णय लिया.

इस बैठक में जिले के उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता भू-हदबंदी, स्थापना उप समाहर्त्ता, उप समाहर्त्ता, जिला सामान्य शाखा, जिला कल्याण पदाधिकारी और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details