रांची: केंद्र और राज्य सरकार की संचालित योजनाओं को समय पर पूरा करने और ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निदान को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है. अधिकारियों के साथ बैठक में योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस पर मंथन किया गया.
ये भी पढ़ें-झारखंड स्थापना दिवस से शुरू होगी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
जनता दरबार लगाने के निर्देश
समीक्षा बैठक में सचिव मनीष रंजन ने सभी जिलों के डीडीसी और बीडीओ को आमजनों की समस्याओं के निदान के लिए प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. सचिव ने ये भी निर्देश दिया कि जनता दरबार में आमजनों से प्राप्त आवेदनों का समय पर निष्पादन करने को प्राथमिकता दी जाए.
पीएम आवास योजना की धीमी गति पर नाराजगी
समीक्षा में क्रम में ग्रामीण विकास विभाग के सचिव मनीष रंजन ने प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को तय समय सीमा तक हर हाल में निर्माण पूर्ण करवाने का निर्देश दिया.
मनरेगा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
समीक्षा बैठक में सचिव ने मनरेगा योजना में लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी है. उन्होंने सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने, सभी विकास आयुक्तों को विकास योजनाओं के निष्पादन में आ रही समस्या के निदान को लेकर प्रखंड स्तर पर समन्वय समिति की बैठक आयोजित करने जैसे कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव की अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी, अपर सचिव राम कुमार सिन्हा और कई दूसरे अधिकारी शामिल थे.