झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

7वें वेतनमान की मांग को लेकर बैठक, बनाई आंदोलन की नई रणनीति - झारखंड समाचार

रांची यूनिवर्सिटी के कैंपस में रिटायर्ड शिक्षकों ने लगातार सरकार के द्वारा उनके मांगों की अनदेखी किए जाने को लेकर बैठक की. बैठक में शिक्षकों ने अपने आंदोलन को तेज करने की बात कही.

शिक्षकों की बैठक

By

Published : Aug 6, 2019, 6:05 PM IST

रांची: राज्य के रिटायर्ड शिक्षक सातवें वेतनमान की मांग को लेकर लगातार आंदोलित हैं. अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन राज्यपाल और मुख्यमंत्री को देने के बावजूद भी अब तक इनकी मांगों की ओर किसी ने भी गौर नहीं किया है. इसी सिलसिले में एक बार फिर तमाम रिटायर्ड शिक्षकों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार की है.

देखें पूरी खबर

शिक्षक संघ सातवें वेतनमान की मांग को लेकर कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. शिक्षकों ने अपनी तमाम मांगों से सीएम रघुवर दास और राज्यपाल के अलावा संबंधित पदाधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला. नतीजतन शिक्षकों ने अपनी इन्हीं मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष भी जोरदार आंदोलन किया था, लेकिन इसपर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया.

वहीं, शिक्षकों का कहना है कि चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में आचार संहिता लागू होगी. जिसके बाद किसी तरह का कोई काम होना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि सरकार जान-बूझ कर इस मामले में देर कर रही है, हालांकि इसपर काम किया जाएगा. लेकिन सरकार सिर्फ हम शिक्षकों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details