झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, नौकरानी के साथ की थी हैवानियत - झारखंड न्यूज

नौकरानी को प्रताड़ित करने वाली रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह रांची से बाहर भागने की फिराक में थी.

BJP leader Seema Patra arrested
BJP leader Seema Patra arrested

By

Published : Aug 31, 2022, 8:16 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 9:36 AM IST

रांचीः रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा से निलंबित नेता सीमा पात्रा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है( BJP leader Seema Patra arrested). अरगोड़ा पुलिस की टीम ने रांची छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रही सीमा पात्रा को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. रांची में अपने ही नौकरानी पर जुल्मों सितम की इंतेहा करने वाली रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सह भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस सीमा पात्रा की तलाश में जुटी हुई थी. मंगलवर को सीमा के यहां घरेलू नौकरानी का काम करने वाली सुनीता का बयान कोर्ट में दर्ज करवाया गया था.

ये भी पढ़ेंःरिटायर्ड आईएएस की पत्नी के खिलाफ FIR, दिव्यांग युवती को बंधक बना कर रखने का मामला

गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई थी सीमाःरांची पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने सीमा पात्रा के गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गौरतलब है कि अपनी ही नौकरानी पर बेरहमी से मारपीट करने के आरोपों के बाद सीमा पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई थी. पिछले 2 दिनों से रांची पुलिस सीमा पात्रा को जगह-जगह तलाश कर रही थी. कई बार उसके संबंधित ठिकानों पर पुलिस ने रेड भी किया था. लेकिन वह हर बार पुलिस से बचकर निकल जा रही थी. इसी बीच अरगोड़ा पुलिस को यह जानकारी मिली की सीमा पात्रा सड़क मार्ग से रांची से भागने की फिराक में है. जिसके बाद उसे धर दबोचा गया.

आज होगी कोर्ट में पेशीःसीमा पात्रा के खिलाफ उसके घरेलू नौकरानी के बयान पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज ही सीमा पात्रा को अदालत में पेश किया जाएगा और आज ही उसे जेल भेज दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःनौकरानी पर जुल्म करने वाली पूर्व आईएएस की बीवी फरार, कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज


पीड़िता का बयान दर्जःवहीं दूसरी तरफ मंगलवार को ही पीड़िता का कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज कर लिया गया था. पीड़िता सुनीता को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रांची के रिम्स अस्पताल से कोर्ट लाया गया. जहां उसका बयान दर्ज करवाया गया. पीड़िता इस हालत में नहीं है कि उसे मीडिया के सामने पेश किया जाए. मिली जानकारी के अनुसार अपने बयान में पीड़िता ने अपने ऊपर हुए जुल्म की पूरी कहानी बताई है.

29 अगस्त को पुलिस ने दर्ज की FIR:रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा नेता सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में आईपीसी की धारा सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज (FIR against Seema Patra) किया गया. सीमा पात्रा के ऊपर आईपीसी की धारा 323/325/346 और 374 लगाया गया है. वहीं एससी एसटी एक्ट के तहत धारा 3(1)(a)(b)(h) के तहत मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया. दरअसल, सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित आवास में लंबे समय से बंधक बनाकर रखी गयी एक युवती सुनीता को पुलिस ने मुक्त कराया था. आरोप है कि सीमा पात्रा के घर बीते आठ साल से घरेलू कामकाज के लिए रखी गयी युवती को लंबे समय से बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे घर से बाहर तक निकलने नहीं दिया जा रहा था. सीमा पात्रा रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी (Seema Patra wife of retired IAS) हैं.


इसे भी पढ़ेंःरिटायर्ड आईएएस के घर से युवती रेस्क्यू, जानें पूरी कहानी

23 अगस्त को लड़की का रेस्क्यूः बता दें कि 23 को झारखंड की राजधानी में अरगोड़ा पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मच गया. अरगोड़ा थाना पुलिस ने 23 अगस्त को यहां के रिटायर्ड आईएएस के घर से एक दिव्यांग युवती को रेस्क्यू किया. Girl rescue करने की यह कार्रवाई रांची डीसी के निर्देश पर की गई. इससे पहले इस संबंध में रांची डीसी को शिकायत मिली थी. शिकायत में सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे.

बता दें कि विवेक वास्की नाम के एक शख्स ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत दी थी. इसमें एक रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा पर घरेलू सहायिका को बंधक बनाने और उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. विवेक ने डीसी से भी इस संबंध में शिकायत की थी. इसमें कहा था कि 29 वर्षीय दिव्यांग युवती, रिटायर्ड आईएएस के घर पर घरेलू सहायिका का काम करती है. लेकिन उनकी पत्नी सीमा पात्रा उसे घर से बाहर निकलने नहीं देती. आरोप था कि घर में सुनीता की पिटाई भी की जाती है.

रिटायर्ड आईएएस की पत्नी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद डीसी ने अरगोड़ा थाना पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया. डीसी के निर्देश पर एक रेस्क्यू टीम गठित की गई. रांची डीसी के निर्देश पर टीम ने रिटायर्ड आईएएस के घर पर छापा मारकर वहां से युवती को रेस्क्यू किया.


रिम्स में चल रहा इलाजःरिटायर्ड आईएएस के घर रेस्क्यू की गई युवती का इलाज रिम्स अस्पताल के सर्जरी विभाग में हो रहा है. सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शीतल मलवा ने बताया था कि लड़की की स्थिति फिलहाल सामान्य है लेकिन पुराने जख्म के दाग अभी भी शरीर में हैं. उन्होंने बताया कि लड़की को ठीक तरह से भोजन नहीं दिया गया है, जिस कारण वह कुपोषित भी है.

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने की मुलाकातः रिटायर्ड आईएएस के घर रेस्क्यू की गई युवती रिम्स में इलाज चल रहा है. जिला प्रशासन की तरफ से बेहतर इलाज लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी सुरक्षा में 2 सुरक्षाकर्मी भी लगाए गए हैं. वहीं मामले की जानकारी होते ही राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने भी पीड़ित लड़की सुनीता से मुलाकात की और उसके स्वास्थ्य का हाल जाना. बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम से शिवानी डे और शालिनी कुमारी ने मुलाकात की. उनके साथ एक वरिष्ठ वकील भी मौजूद थी.


क्या है पूरा मामलाःझारखंड भाजपा की महिला नेता एवं रिटायर्ड आईएएस अधिकारी महेश्वर पात्रा की पत्नी सीमा पात्रा अपनी घरेलू नौकरानी सुनीता के ऊपर जुल्म की हदें पार कर चुकी थी. सुनीता ने सीमा पात्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सुनीता के अनुसार सीमा पात्रा ने उन्हें कई दिनों तक घर में बंधक बनाए रखा. इस दौरान उसे खाना भी नहीं दिया जाता था. जबकि लोहे की रॉड से मारकर उसके दांत तोड़ दिए गए. इन सबसे भी जब सीमा पात्रा का मन नहीं भरा तो उन्होंने गर्म तवे से उसके शरीर के कई हिस्सों को दाग दिया. मामले की जानकारी जब पुलिस को मिली तब 23 अगस्त की रात सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित घर से सुनीता को मुक्त करवाया गया. जिसके बाद उसकी स्थिति को देखते हुए इलाज के लिए उसे रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया. पुलिस की टीम सुनीता के ठीक होने का इंतजार कर रही थी, ताकि उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवाया जा सके. मंगलवार को जब सुनीता की स्थिति में थोड़ी सुधार हुई तब पुलिस ने उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवाया.

Last Updated : Aug 31, 2022, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details