रांची: झारखंड के 8 नर्सिंग कौशल कॉलेजों (Nursing Skills College) में प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. कुल 3 हजार 699 छात्राएं अगले चरण के लिए चयनित की गई हैं. अन्य प्रतियोगी छात्राओं को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है. प्रवेश परीक्षा में शामिल हुई छात्राएं अपना परिणाम ऑनलाइन माध्यम से https://app.prejha.org/signin.php पर जाकर देख सकती हैं. परीक्षार्थी और अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 6204800180 जारी किया गया है. इस पर कॉल कर रिजल्ट, परामर्श और नामांकन की जानकारी हिंदी के साथ राज्य की स्थानीय भाषा में प्राप्त कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 6 प्रतियोगी परीक्षाओं को किया स्थगित, अगले आदेश तक सभी विज्ञापन निरस्त
झारखंड की युवतियों को नर्सिंग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में रोजगार देने के लिए प्रेझा फाउंडेशन (कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष परियोजना ) द्वारा संचालित नर्सिंग कौशल कॉलेजों में लिखित प्रवेश परीक्षा का आयोजन की गई थी. उसमें राज्य के 22 जिलों में 23 अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर कुल 8 नर्सिंग कौशल कॉलेजों की 960 सीट के लिए 6,306 युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी. परीक्षा का आयोजन कोविड गाइडलाइन के तहत किया गया था.