झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

डीएसपीएमयू में अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली शुरू, 22 विषयों के लिए हो रही है नियुक्ति - डीएसपीएमयू में शिक्षकों की बहाली

डीएसपीएमयू में अनुबंध में अनुबंध के आधार पर बहाली शुरू हो गई है. इसमें कुल 22 विषयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इससे विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी राहत मिलेगी.

teachers on contract at DSPMU
dspmu

By

Published : Nov 28, 2020, 8:35 PM IST

रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अनुबंध पर शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शनिवार से शुरू की गई. शिक्षकों की नियुक्ति हो जाने के बाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ छात्रों को भी राहत मिलेगी. शनिवार को कई प्रतिभागी आए. जिनका प्रमाण पत्र और अन्य कागजातों का वेरिफिकेशन किया गया.

गठन के बाद से ही रांची के डीएसपीएमयू फैकल्टी की भारी कमी है और इसे देखते हुए डीएसपीएमयू प्रबंधन की ओर से अनुबंध पर आधारित शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. शनिवार से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गई. अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण और विभिन्न कागजातों की जांच की जा रही है. कुल 22 विषयों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति हो रही है. घंटी के आधार पर इन्हें मानदेय दिया जाएगा.

आरयू में एमए का नामांकन शुरू
इधर, रांची विश्वविद्यालय में एमकॉम, एमएससी के बाद एमए में नामांकन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू की गई है. बीए का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद एमए में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई है. चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन की प्रक्रिया हो रही है.


बीआईटी मेसरा में भी नामांकन की प्रक्रिया जारी
इधर, बीआईटी मेसरा में भी नामांकन की प्रक्रिया जारी है. बीटेक और आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए तीसरा प्रोविजनल सिलेक्शन लिस्ट जारी कर दिया गया है. सिलेक्शन लिस्ट झारखंड के bc1 और bc2 आवेदकों के लिए जारी हुआ है. सेमेस्टर वन में प्रोग्राम के लिए विद्यार्थियों को 1,62,500 और आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए 1,72000 शुल्क जमा करना है. नामांकन के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट मार्कशीट 12वीं का एडमिट कार्ड जरूरी किया गया है.

जिला प्रशासन की पहल
इधर, जिला प्रशासन की ओर से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिए जाने को लेकर एक योजना बनाई गई है इस योजना के तहत एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी. जहां राशि के विद्यार्थियों के लिए संचालित वर्चुअल क्लासेस के माध्यम से उन्हें कई जानकारियां शिक्षकों के माध्यम से दी जाएगी. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जा रहा है उन्हें सूची तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details