रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के अपर लोक अभियोजक कौशल किशोर मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत परेशानियों और स्वास्थ्य कारणों से कार्य के अनुरूप अपने आप को सक्षम नहीं पाने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कौशल किशोर मिश्रा ने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से महाधिवक्ता राजीव रंजन को सौंप दिया है. इससे पहले भी कई अपर लोक अभियोजक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए हुई थी नियुक्ति
हाल ही में नई सरकार के गठन होने के बाद हेमंत सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट में सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति की थी, जिसमें कौशल किशोर मिश्रा भी नियुक्त किए गए थे.