झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड हाई कोर्ट के अपर लोक अभियोजक ने दिया इस्तीफा, महाधिवक्ता राजीव रंजन को सौंपा पत्र

झारखंड हाई कोर्ट में राज्य सरकार के अपर लोक अभियोजक कौशल किशोर मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत परेशानियों और स्वास्थ्य कारणों के चलते इस्तीफा दे दिया है. हेमंत सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट में सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति की थी.

resigns of Additional Public Prosecutor of Jharkhand High Court , news of Jharkhand High Court, news of Additional Public Prosecutor of Jharkhand High Court, झारखंड उच्च न्यायालय के अतिरिक्त लोक अभियोजक का इस्तीफा, झारखंड हाई कोर्ट की खबरें, झारखंड हाई कोर्ट के अपर लोक अभियोजक की खबरें
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Aug 22, 2020, 9:07 PM IST

रांची: झारखंड उच्च न्यायालय में राज्य सरकार के अपर लोक अभियोजक कौशल किशोर मिश्रा ने अपने व्यक्तिगत परेशानियों और स्वास्थ्य कारणों से कार्य के अनुरूप अपने आप को सक्षम नहीं पाने के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कौशल किशोर मिश्रा ने अपना इस्तीफा पत्र के माध्यम से महाधिवक्ता राजीव रंजन को सौंप दिया है. इससे पहले भी कई अपर लोक अभियोजक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए हुई थी नियुक्ति
हाल ही में नई सरकार के गठन होने के बाद हेमंत सरकार ने झारखंड हाई कोर्ट में सरकार की ओर से आपराधिक मामलों में पक्ष रखने के लिए अपर लोक अभियोजक की नियुक्ति की थी, जिसमें कौशल किशोर मिश्रा भी नियुक्त किए गए थे.

ये भी पढ़ें-राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों पर दर्ज लॉकडाउन उल्लंघन के केस वापस लेगी, प्रक्रिया शुरू

निजी कारणों से इस्तीफा

बता दें कि वह इससे पहले वाले सरकार में भी अपर लोक अभियोजक रह चुके हैं, लेकिन निजी कारणों से और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details