झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

झारखंड के रेजिडेंट डॉक्टर स्वास्थ्य सचिव से करेंगे मुलाकात, एरियर की मांग को लेकर कर रहे विरोध प्रदर्शन - ranchi news

राज्य में लगातार जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपने 3 वर्षों के एरियर की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेगा. इसके बाद ही आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Resident doctor of Jharkhand will meet Health Secretary
डॉक्टर्स

By

Published : Mar 8, 2021, 2:01 PM IST

रांची:राज्य के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपने 3 वर्षों के एरियर की मांग को लेकर अपना विरोध का स्वर लगातार ऊंचा करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को रेजिडेंट चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेंगे, जहां वह तीन साल के बकाये एरियर की मांग को लेकर अपनी बात रखेंगे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं के हाथ रांची रेल मंडल की कमान, आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं महिला कर्मचारी

जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद वह निर्णय लेंगे कि आंदोलन को उन्हें किस ओर ले जाना है. अगर सरकार उनकी मांगों को लेकर कुछ विचार करती है तो वह अपने आंदोलन से पीछे हटेंगे. अगर सरकार का रवैया इसी तरह रहता है तो मुलाकात के बाद वे अपने आंदोलन का रुख कड़ा करने को मजबूर हो जाएंगे.

डॉ अनितेश और डॉ चंद्रभूषण ने कहा कि पिछले कई महीनों से पूरे राज्य के रेजिडेंट चिकित्सक ने अपने हक के पैसे की मांग को लेकर सरकार के सामने गुहार लगायी लेकिन सरकार उनके आग्रह को बार-बार अनसुना कर रही है जिस वजह से उनलोगों ने यह निर्णय लिया है कि अगर आज कुछ फैसला नहीं होता है तो वे स्वास्थ सेवा बाधित करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में होली मिलन समारोह का आयोजन, चैता के गीतों पर खूब थिरके डॉ. अजय कुमार

वहीं, आंदोलन कर रहे हो रेजिडेंट चिकित्सकों ने बताया कि मुलाकात में अगर बात नहीं बनती है तो राज्य भर के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट दिन की दूसरी पाली से ओपीडी बहिष्कार करेंगे. इसके बावजूद भी सरकार अगर कुछ संज्ञान नहीं लेती है तो आने वाले समय में पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था के कार्य का बहिष्कार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details