रांची:राज्य के जूनियर और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर अपने 3 वर्षों के एरियर की मांग को लेकर अपना विरोध का स्वर लगातार ऊंचा करते नजर आ रहे हैं. इसी को लेकर सोमवार को रेजिडेंट चिकित्सकों का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात करेंगे, जहां वह तीन साल के बकाये एरियर की मांग को लेकर अपनी बात रखेंगे.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं के हाथ रांची रेल मंडल की कमान, आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं महिला कर्मचारी
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात के बाद वह निर्णय लेंगे कि आंदोलन को उन्हें किस ओर ले जाना है. अगर सरकार उनकी मांगों को लेकर कुछ विचार करती है तो वह अपने आंदोलन से पीछे हटेंगे. अगर सरकार का रवैया इसी तरह रहता है तो मुलाकात के बाद वे अपने आंदोलन का रुख कड़ा करने को मजबूर हो जाएंगे.