रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स की शुरुआत इसी सत्र से होने जा रही है. वहीं, दूसरी ओर विद्यार्थियों और समय की मांग पर इस विश्वविद्यालय ने कॉमर्स से यूजी और पीजी इसी सत्र से शुरू करने जा रही है. पठन-पाठन के अलावा विश्वविद्यालय ने शोध कार्य यानी कि रिसर्च भी बड़ी तेजी से की जा रही है. विभिन्न विषयों को लेकर यहां रिसर्च हो रही है. वर्तमान में इस विश्वविद्यालय में चार बड़े सहित 33 माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसका फायदा विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज को भी मिलेगा.
इतिहास, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी, विभागों के स्टूडेंट्स फील्ड विजिट पर जाते रहे हैं. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण फील्ड विजिट पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. इसके बावजूद ऑनलाइन रिसर्च हो रहा है. विभिन्न सब्जेक्ट के स्टूडेंट भी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते रहे हैं और अपने-अपने सब्जेक्ट को लेकर विशेषज्ञों की राय के साथ शोध पर भी जुड़े हुए हैं. इस विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा खुद एक शोधकर्ता भी हैं.