झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिसर्च के मामले में DSPMU बेहतर, लॉकडाउन के बावजूद 37 रिसर्च प्रोजेक्ट पर चल रहा है काम - डीएसपीएमयू में नए कोर्स की शुरुआत

रांची विश्वविद्यालय से अलग कर गठन किया गया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर तेजी से काम कर रहा है. इस विश्वविद्यालय में एक तरफ जहां नए पठन-पाठन कोर्स की शुरुआत हो रही है तो वहीं रिसर्च के मामले में भी यह विश्वविद्यालय राज्य में अन्य विश्वविद्यालयों से बेहतर है. छोटे विभाग और छोटे कैंपस होने के बावजूद इस विश्वविद्यालय ने अब तक रिसर्च के मामले में भी बेहतर काम किया है.

Research project work going on at DSPMU during Corona in Ranchi
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय

By

Published : Jul 18, 2020, 6:03 PM IST

रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में कई नए कोर्स की शुरुआत इसी सत्र से होने जा रही है. वहीं, दूसरी ओर विद्यार्थियों और समय की मांग पर इस विश्वविद्यालय ने कॉमर्स से यूजी और पीजी इसी सत्र से शुरू करने जा रही है. पठन-पाठन के अलावा विश्वविद्यालय ने शोध कार्य यानी कि रिसर्च भी बड़ी तेजी से की जा रही है. विभिन्न विषयों को लेकर यहां रिसर्च हो रही है. वर्तमान में इस विश्वविद्यालय में चार बड़े सहित 33 माइनर रिसर्च प्रोजेक्ट चल रहे हैं. इसका फायदा विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज को भी मिलेगा.

देखें पूरी खबर
कई विषयों में रिसर्च

इतिहास, भूगोल, एंथ्रोपोलॉजी, विभागों के स्टूडेंट्स फील्ड विजिट पर जाते रहे हैं. हालांकि, कोरोना महामारी के कारण फील्ड विजिट पर फिलहाल विराम लगा हुआ है. इसके बावजूद ऑनलाइन रिसर्च हो रहा है. विभिन्न सब्जेक्ट के स्टूडेंट भी शैक्षणिक भ्रमण पर जाते रहे हैं और अपने-अपने सब्जेक्ट को लेकर विशेषज्ञों की राय के साथ शोध पर भी जुड़े हुए हैं. इस विश्वविद्यालय के कुलपति एसएन मुंडा खुद एक शोधकर्ता भी हैं.

ये भी देखें-रिम्स कोविड वार्ड से तीन तस्वीर हुई वायरल, अंदर नहीं हो रही मरीजों की देखभाल

लॉकडाउन में वीसी ने किया शोध

इस लॉकडाउन के बीच उन्होंने दो विषयों को लेकर एक रिसर्च रिपोर्ट तैयार की है, जिसे कोलकाता और दक्षिण भारत के तमिलनाडु भेजा गया है. इसके अलावा वह बताते हैं कि इस विश्वविद्यालय के नीव में ही रिसर्च है. पठन-पाठन के साथ-साथ विद्यार्थियों को विषयों से संबंधित शोध करने को लेकर टास्क दिया जाता है. जिसमें फील्ड विजिट भी शामिल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details