झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

CID में बदलेगा अनुसंधान का तौर-तरीका, एडीजी अनिल पाल्टा ने जारी किया आदेश - CID में बदलेगा अनुसंधान का तौर-तरीका

सीआईडी के नए एडीजी अनिल पाल्टा ने आदेश करते हुए कहा कि अब सीआईडी में अनुसंधानका तरीका बदलेगा. जारी किया है. उन्होंने कहा कि अब के बाद दर्ज सारे मामलों में कांडों की संबंधित संचिका सीबीआई के तर्ज पर रखी जाएगी.

Breaking News

By

Published : Apr 17, 2020, 11:24 PM IST

रांची: सीआईडी अब नए तरीके से कांडों का अनुसंधान करेगी. सीआईडी के नए एडीजी अनिल पाल्टा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. सीआईडी के द्वारा अब के बाद दर्ज सारे मामलों में कांडों की संबंधित संचिका सीबीआई के तर्ज पर रखी जाएगी.

हर केस की संचिका बनेगी
प्रत्येक केस में पांच अलग तरह की संचिका बनेगी. पहली संचिका में नोट सीट इंट्री की जाएगी, केस डायरी के लिए अलग संचिका होगी. तीसरी संचिका होगी जिसमें धारा 161 के तहत दर्ज बयानों को अंकित किया जाएगा. प्रत्येक केस के अनुसंधान के बाद प्रगति प्रतिवेदन निकलता है, इस प्रगति प्रतिवेदन की फाइल अलग से मेंटन की जाएगी. प्रत्येक केस मे किसी भी तरह के पत्राचार या अन्य कागजातों के लिए अलग से फाइल बनेगी. सीआईडी एडीजी ने आदेश दिया है कि सभी शाखा प्रभारी हर हाल में इसका अनुपालन सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें-झारखंड में 32 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, 2 की मौत, देश में 1767 मरीज हुए स्वस्थ

सीआईडी में पुराने केस की रिव्यू शुरू
सीआईडी में नए एडीजी के पोस्टिंग के बाद लंबे समय से लंबित पड़े सारे मामलों की समीक्षा शुरू कर दी गई है. दस साल तक के लंबित केस को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया गया है. सीआईडी के मानवाधिकार शाखा समेत अन्य शाखाओं में केस को चिन्हित कर उसे डिस्पोजल का आदेश दिया गया है.

स्कूलों के खिलाफ आयी शिकायत पर जांच शुरू
रांची में निजी स्कूलों के खिलाफ आयी शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से जांच के आदेश दिए गए हैं. शुक्रवार को झारखंड पुलिस के ट्वीटर हैंडलर पर शिकायत की गई थी कि रांची में कई निजी स्कूल चोरी छिपे पैरेंट टीचर मीटिंग बुला रहे, वहीं अगली कक्षाओं के लिए एडमिशन फीस ली जा रही है. निजी स्कूलो में चोरी छिपे भीड़ जुटायी जा रही है, शिकायत मिलने के बाद राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में रांची एसएसपी अनीश गुप्ता को आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details