झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया झारखंड में लड़ेगी चुनाव, NDA से की 4 सीट की मांग - Jharkhand assembly elections

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने झारखंड में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 3 से 4 सीटों पर अपनी दावेदारी एनडीए में पेश की है.

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया

By

Published : Oct 25, 2019, 5:21 PM IST

रांची: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर विचार-विमर्श किया. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने झारखंड में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 3 से 4 सीटों पर अपनी दावेदारी एनडीए में पेश की है.

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले का बयान

इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इन सीटों पर सहमति नहीं बनेगी और गठबंधन की स्थिति नहीं बनी तो पार्टी इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर एनडीए का समर्थन करेगी. वहीं, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 5 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2 सीटों पर उन्हें जीत हासिल हुई है.

ये भी पढ़ें:रघुवर के खिलाफ हेमंत सोरेन हैं बेहतर चेहरा, महागठबंधन के होंगे नेता: बादल पत्रलेख

महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाएगी. इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में अपनी पार्टी के जीते प्रत्याशी को एक कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री पद देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों का बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर विश्वास और भी दोगुना हुआ है और सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री आज के तारीख में नरेंद्र मोदी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details