रांची: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर पार्टी को मजबूती प्रदान करने को लेकर विचार-विमर्श किया. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने झारखंड में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में 3 से 4 सीटों पर अपनी दावेदारी एनडीए में पेश की है.
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात कर बातचीत करेंगे. इन सीटों पर सहमति नहीं बनेगी और गठबंधन की स्थिति नहीं बनी तो पार्टी इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और बाकी सीटों पर एनडीए का समर्थन करेगी. वहीं, महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणाम पर रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया 5 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2 सीटों पर उन्हें जीत हासिल हुई है.