झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अनलॉक-1: आज से खुले तिरुपति बालाजी मंदिर के द्वार, भक्त कर सकेंगे दर्शन - तिरुपति बालाजी मंदिर

आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को आज से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान भक्त सिर्फ श्रीवारी दर्शन ही कर सकेंगे न कि पुष्करणी दर्शन.

reopening of Tirupati Balaji Temple during unlock-1
तिरुपति बालाजी मंदिर

By

Published : Jun 8, 2020, 9:06 AM IST

आंध्र प्रदेश: कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लंबे समय से बंद रहे धार्मिक स्थल खुल रहे हैं. इसी कड़ी में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) प्रशासन ने आज से एहतियाती उपायों के साथ श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोल दिए हैं. भक्त भगवान बालाजी के दर्शन कर पाएंगे. हालांकि, इस बीच सरकार ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य मानकों का पालन करने की हिदायत भी दी है.

देखें पूरी खबर

ये भी देखें-अनलॉक-1 : आज से खुले कई धार्मिक स्थल, केंद्र ने जारी किए दिशानिर्देश

पहले दो दिन टीटीडी के कर्मचारी को तिरुपति बालाजी मंदिर का दर्शन करने का मौका मिला. इसके बाद स्थानीय लोगों को दर्शन करने दिया जाएगा. जून 11 से सभी लोग इस मंदिर में दर्शन कर पाएंगे. टीटीडी ने दर्शन के लिए जो नियम बनाए हैं, उसे हर एक श्रद्धालु को पालन करना पड़ेगा.

श्रद्धालुओं के लिए मंदिर 20 मार्च से ही बंद था. मंदिर खुलने के बाद हर दिन सुबह से 13 घंटे के लिए हर घंटे 500 से कम लोगों को ही जाने की अनुमति होगी. 10 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक उम्र के लोगों को मंदिर में जाने की इजाजत नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details