रांची: नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है. इसके तहत शनिवार को बहूबाजार इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. जिसमें कई दुकानों और सड़क पर रखे गए सामानों को हटवाया गया और हिदायत दी गई कि दोबारा वह सड़क पर सामान ना रखें.
ये भी पढ़ें-प्रसिद्ध पर्यावरणविद इम्तियाज अली की ईटीवी भारत से खास बातचीत, प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए दिए सुझाव
राजधानी में इन दिनों नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है. इसके तहत शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह-शाम निगम की इंफोर्समेंट टीम इस काम में लगी है. वहीं, इस दौरान लोगों का विरोध भी टीम को झेलना पड़ रहा है. अतिक्रमण मुक्त करने के लिए टीम जुर्माना भी वसूल रही है. साथ ही सड़क पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत दे रही है.
वहीं, इस अभियान को लेकर दुकानदारों का कहना है कि निगम पहले दुकानों को बसाने के लिए काम करें, उसके बाद दुकानें हटाए. दूसरी ओर कई लोगों की गाड़ियों को भी जब्त किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि पार्किंग की व्यवस्था निगम ने नहीं की है, ऐसे में वह गाड़ियां कहां खड़ी करें. इन समस्याओं का पहले निगम को निपटारा करना चाहिए, उसके बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाना चाहिए.