रांची:प्रांतीय यादव महासभा झारखंड की ओर से हर साल की तरह इस साल भी रेजांगला शौर्य दिवस मनाया गया. साथ ही प्रांतीय यादव महासभा के लोगों की ओर से शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखा गया. झारखंड प्रदेश अध्यक्ष पितांबर दास यादव ने कहा कि आज रेजांगला शौर्य दिवस पर उन सभी 114 वीरों को नमन और श्रद्धांजलि, जिन्होंने 1962 भारत-चीन युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर आज ही के दिन चीन के 1400 सैनिकों को मार गिराया था और रेजांगला चौकी को चीन के हाथों जाने से बचा लिया था.
उन्होंने कहा कि अगर वह चौकी चीन के हाथों में लग जाती तो आधा लेह-लद्दाख भारत के हाथ से निकल जाता. परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह सहित 114 अहीर शूरवीरों के बलिदान की वजह से रेजांगला चौकी को चीन के हाथों जाने से बचा लिया गया. उन्होंने कहा कि उन तमाम 114 वीर अहिरों को नमन और विनम्र श्रद्धांजलि. प्रांतीय यादव महासभा की ओर से अहीर रेजिमेंट गठन करने की मांग की गई. कहा गया कि जब जब देश में मुसीबत आई, तब यादव ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की.
इसे भी पढ़ें:- छठ गाइडलाइन में राहत पर विधायक का बयान, कहा- समय रहते छठी मैया ने सरकार को दी सद्बुद्धि
रांची: प्रांतीय यादव महासभा की ओर से मनाया गया रेजांगला शौर्य दिवस, अहिर रेजीमेंट की उठी मांग
रेजांगला शौर्य दिवस पर उन सभी 114 वीरों को नमन और श्रद्धांजलि, जिन्होंने 1962 भारत-चीन युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर आज ही के दिन चीन के 1400 सैनिकों को मार गिराया था और रेजांगला चौकी को चीन के हाथों जाने से बचा लिया था.
प्रांतीय यादव महासभा की ओर से मनाया गया रेजांगला शौर्य दिवस
रेजांगला शौर्य दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश के प्रांतीय कार्यालय में रेजांगला शौर्य दिवस मनाया जा रहा है. उन वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि दी जा रही है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर रेजांगला चौकी को चीन के हाथों में जाने से बचाया.