रांची: वर्ष 2021 में होने वाली मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. इस कड़ी में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया अभी जारी है, जो बिना फाइन के 4 नवंबर तक भरा जा सकेगा. वहीं, 7 नवंबर तक चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा किया जा सकेगा.
विलंब शुल्क के साथ 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन
विलंब शुल्क के साथ 18 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए चालान के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित हो रही है. जानकारी के अनुसार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी और मार्च माह में प्रत्येक वर्ष आयोजित होती है. इस वर्ष भी जैक की तैयारी है कि मार्च महीने तक इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की जा सके. 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन की राशि तय की गई है. दूसरी ओर कक्षा 9 में फेल होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन संबंधित पोर्टल से ही भर सकेंगे.
वहीं, जैक ने जानकारी देते हुए कहा है कि 1 मार्च 2018 के बाद की जन्मतिथि वाले विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन रद्द हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन रद्द होने पर इसकी जिम्मेदारी छात्र और स्कूल के प्राचार्य की होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जैक के वेबसाइट www.jac.gov.in पर विद्यार्थी कर सकते हैं.
कोरोना महामारी के मद्देनजर वर्ष 2020 का मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम काफी देरी से जारी हुआ है. वहीं, वर्ष 2021 मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर सिलेबस में भी कटौती की गई है. 60 फीसदी सिलेबस के तहत ही इस बार परीक्षा आयोजित होगी. फिलहाल जैक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुटा है.