रांची: झारखंड में पंचायत चुनाव समय पर नहीं होने के कारण पंचायती राज व्यवस्था के जनप्रतिनिधियों में मायूसी छा गई है. हालांकि झारखंड राज्य सरकार पंचायती राज व्यवस्था को वैकल्पिक तौर पर संचालित करने की तैयारी में जुट गई है. ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब तक पंचायतों के चुनाव नहीं होते हैं तब तक पंचायती राज व्यवस्था के लिए प्रत्येक पंचायत में समूह यह समिति के गठन पर विचार किया जा रहा है, जिसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों में समय पर पंचायत चुनाव कराने को लेकर सरकार से गुहार लगाई है. उनका कहना है कि अगर पंचायत चुनाव समय पर नहीं होते हैं तो इसको लेकर तमाम जनप्रतिनिधि विरोध प्रदर्शन करेंगे.
4 जनवरी को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल होगा समाप्त
पंचायती राज व्यवस्था के तहत कार्य कर चुके प्रतिनिधियों के तहत चुने गए जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पार्षद के कार्यकाल की अवधि 4 जनवरी को समाप्त होने वाली है. ऐसे में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वैश्विक महामारी के कारण इस बार चुनाव का समय नहीं कराए जा सकते हैं.