झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया: रघुवर दास - झारखंड सचिवालय

रघुवर दास ने गुरुवार को राजधानी के प्रभात तारा मैदान में कहा कि अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान के लिए तरसती मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से इस सरकार ने मुक्त कराया. यह कोई छोटा-मोटा निर्णय नहीं था.

रघुवर दास, मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 12, 2019, 3:44 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 4:30 PM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के प्रभात तारा मैदान में कहा कि जम्मू-कश्मीर को अनुच्छेद 370 और 35 A से मुक्त किया गया. इस फैसले से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के लोगों को भी देश के अन्य राज्यों के साथ विकास की राह पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह साहसिक फैसला लेने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दम दिखाया.


मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी की एक कविता सुनाई

15 अगस्त कहता है, आजादी अभी अधूरी है,

सपने सच होने बाकी हैं, राबी की शपथ पूरी हो.

दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनायेंगे,

गिलगिट से गारो पर्वत तक अपनी आजादी का पर्व मनायेंगे

मुख्यमंत्री ने अटल बिहार वाजपेयी की एक कविता सुनाई

अटल जी के सपने को मोदी ने पूरा किया

रघुवर दास ने कहा कि अटल जी के सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पूरा किया है. उन्होंने कहा कि मान-सम्मान के लिए तरसती मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के अभिशाप से इस सरकार ने मुक्त कराया. यह कोई छोटा-मोटा निर्णय नहीं था.

जम्मू-कश्मीर

झारखंड को मिला विधानसभा भवन

रघुवर दास ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. स्वर्णिम दिन है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2000 में अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग प्रदेश दिया. लेकिन 14 साल के दौरान प्रदेश का समुचित विकास नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि अपना विधानसभा भवन नहीं होने की वजह से बहुत सी परेशानियां थीं. हमारी पंचायत रसियन होस्टल में बैठती थी. वर्ष 2014 में केंद्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो वर्ष 2015 में झारखंड के नये विधानसभा भवन का निर्माण शुरू हुआ. चार साल में ही भवन बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि इस भवन में झारखंड की संस्कृति को दर्शाया गया है.

झारखंड को मिला विधानसभा भवन

विश्व के कई देशों से जुड़ा झारखंड

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि संथाल परगना के साहिबगंज में आज समुद्री प्रवेश मार्ग खुल गया है. साहिबगंज में केंद्रीय जहाजरानी मंत्री मौजूद हैं. झारखंड अब विश्व के कई देशों से जुड़ गया है. संथाल परगना के नौजवानों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. आने वाले दिनों में साहेबगंज विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और शहर नये स्वरूप में आकार लेगा.

विश्व के कई देशों से जुड़ा झारखंड

रघुवर का कांग्रेस पर निशाना

सीएम ने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि 6 दशक के कांग्रेस शासन में सरकार ने किसानों को कर्जदार बना दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र की बागडोर संभाली, तो उन्होंने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू कीं. उनके मार्गदर्शन में झारखंड सरकार ने अपने प्रदेश के किसानों के लिए योजना की शुरुआत की. कहा कि डबल इंजन की सरकार की वजह से प्रदेश के 35 लाख किसानों को 11 हजार से 31 हजार रुपये तक साल में दे रही है.

रघुवर का कांग्रेस पर निशाना

खुदरा व्यापारियों को पेंशन

अब 18 से 40 साल तक के किसानों और खुदरा व्यापारियों के लिए एक योजना शुरू की जा रही है. इन्हें भी 60 साल के बाद पेंशन मिलेगी. रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री देश में लोगों के हेल्थ कार्ड बनवा रहे हैं. इतना ही नहीं, खेत की सेहत सुधारने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. सॉयल हेल्थ कार्ड भी बनवाये जा रहे हैं, ताकि खेतों की बीमारी को पता लगाया जाये और उसका उपचार हो सके.

खुदरा व्यापारियों को पेंशन

मिट्टी की दो महिला डॉक्टर नियुक्त

उन्होंने कहा कि हर पंचायत में मिट्टी की दो महिला डॉक्टर नियुक्त की गई हैं, जो किसानों को बतायेंगी कि किस मौसम में कौन सी फसल लगायें. किस फसल में कौन सा कीटनाशक डालें, ताकि किसानों को खेती से लाभ हो सके. आदिवासी बच्चों को शहरी बच्चों की तरह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की योजना की शुरुआत झारखंड से हो रही है. यह झारखंड के लिए गौरव की बात है. आदिवासियों के बच्चे भी डॉक्टर, इंजीनियर, आइएएस और आइपीएस बनें, इस सोच के साथ सरकार आगे बढ़ रही है.

मिट्टी की दो महिला डॉक्टर नियुक्त

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान मोदी जी के लिए नारा नहीं
जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान मोदी जी के लिए नारा नहीं है. श्री दास ने कहा कि जब पुलवामा पर पड़ोसी देश के आतंकवादियों ने हमला किया, तो मोदी जी के नेतृत्व की सरकार ने पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों को सबक सिखाया. भारत के वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में भी देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा किया. चांद के उस कोने पर भारत पहुंचा, जहां आज तक किसी ने जाने की सोची तक नहीं थी. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से जन्मदिन (17 सितंबर) की अग्रिम शुभकामनाएं दी.

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान मोदी जी के लिए नारा नहीं
Last Updated : Sep 12, 2019, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details