रांची: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की बेड़ो मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक छठ तालाब पहुंचे. इस दौरान तालाब में गंदगी का अंबार देख विधायक नाराज हो गए, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी से फोन पर बात कर नाराजगी जताई.
विधायक बंधु तिर्की अपने कार्यकर्ताओं को दो दिनों के अंदर तालाब और छठ घाट की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह से उन्होंने कहा कि आप अपनी देखरेख में तालाब घाट की सफाई कराएं, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.