झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

छठ गाइडलाइन पर विधायक बंधु तिर्की का बयान, कहा- सरकार अपनी जगह सही फिर भी हो संशोधन - छठ गाइडलाइन पर विधायक बंधु तिर्की का बयान

छठ गाइडलाइन पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि सरकार अपनी जगह सही है, लेकिन छठ आस्था का पर्व है जो कि घाटों पर ही संपन्न होता है ऐसे में गाइडलाइन पर पुनर्विचार करना चाहिए.

Reaction of MLA Bandhu Tirkey on Chhath Guideline in ranchi
विधायक बंधु तिर्की

By

Published : Nov 17, 2020, 7:22 PM IST

रांची: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मांडर विधायक बंधु तिर्की बेड़ो मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक छठ तालाब पहुंचे. इस दौरान तालाब में गंदगी का अंबार देख विधायक नाराज हो गए, जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सोनी से फोन पर बात कर नाराजगी जताई.

विधायक बंधु तिर्की का बयान

विधायक बंधु तिर्की अपने कार्यकर्ताओं को दो दिनों के अंदर तालाब और छठ घाट की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह से उन्होंने कहा कि आप अपनी देखरेख में तालाब घाट की सफाई कराएं, जिससे छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो.

ये भी पढ़ें:महापर्व छठः कोडरमा में बांस के सूप-दउरा बनाने वाले हैं उत्साहित, बाजारों में खरीदारों की उमड़ रही भीड़

वहीं, कोविड-19 के दिशा-निर्देश पर उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह अपने जगह सही है. बहुत से छठ तालाबों में, जलाशयों में एक साथ सैकड़ों की संख्या में व्रती जल में उतरते हैं. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि हालांकि सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बेड़ो में लोग छठ घाट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details