रांची/दिल्ली/हैदराबादः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में केंद्रीय बजट 2020 पेश किया. ये बजट उम्मीदों पर कितना खरा उतरा, इसको लेकर नेताओं ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं पोस्ट की है.
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का ट्विट झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 'रांची में आदिवासी संग्रहालय की स्थापना की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री @narendramodi जी और वित्त मंत्री श्रीमती
@nsitharaman जी को हार्दिक धन्यवाद. इससे राज्य में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.'
सांसद सुदर्शन भगत का ट्वीट लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है 'आदरणीय प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा #बजट_2020 में जनजाति समाज कल्याण के लिए 53 हजार 700 करोड़ रुपये तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण के 85 हजार करोड़ रुपये आवंटित करने का स्वागत योग्य निर्णय, प्रधान मंत्री जी और वित्त मंत्री महोदय का बहुत 2 अभिनंदन.'
सांसद अन्नपूर्णा देवी का ट्विट कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी ने लिखा है कि '#बजट2020 : अन्नदाताओं का ख़ास ध्यान - किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान रेल: दूध, सब्जी, मछली, तथा मीट जैसे जल्दी खराब होनेवाले उत्पादों को मार्केट तक जल्दी पहुंचाने के लिए किसान रेल। इससे किसानों और उपभोक्ताओं को लाभ होगा,उनकी आय बढ़ेगी.'
राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार का ट्वीट राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने ट्वीट किया है कि बजट 2020 में व्यक्तिगत करदाताओं को बड़ी राहत दी गई है. 5 से 7.5 लाख सालाना आय पर टैक्स 20% से घटकर 10%, 10 से 12.5 लाख सालाना आय पर 20% और 15 लाख से ज्यादा सालाना आय पर 30% टैक्स. ये वाकई जन-जन का बजट है.
विधायक मनीष जायसवाल का ट्विट विधायक मनीष जायसवाल ने लिखा है- 'आज केंद्रीय बजट में हमारे किसानों के लिए निम्नलिखित 16 सूत्रीय फार्मूले का ऐलान किया गया है जिससे किसानों को बेहद फायदा पहुंचेगा.'
रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि 'देश की जनता की आकांक्षाओं-जरूरतों को पूरा करने वाला होगा, ऐसी उम्मीद. केंद्र सरकार अपने इस बजट में देश के हर नागरिकों का ख्याल रखेगी. 'सबका साथ,सबका विकास' की तर्ज पर काम कर रही केंद्र की मोदी सरकार का यह बजट देश के विकास को और भी गति प्रदान करेगा.'