झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

गुमलाः सिसई विधानसभा सीट पर पुनर्मतदान शुरू, सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम - सिसई विधानसभा के बघनी गांव में चली थी गोली

सिसई विधानसभा के बघनी गांव में 7 बजे से पुनर्मतदान शुरू हो गया. वोट सुबह 7 बजे से शाम के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. इस दौरान सुरक्षा के पख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Re-election on Sisai assembly seat begins in ranchi
सिसई में पुनर्मतदान शुरू

By

Published : Dec 9, 2019, 8:15 AM IST

रांचीः सिसई विधानसभा के बघनी गांव स्थित बूथ सख्यां 36 पर सोमवार को पुनर्मतदान हो रहा है. वोट सुबह 7 बजे से शाम के 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे. पुनर्मतदान के लिए मतदानकर्मियों को बूथ तक पूरी सुरक्षा के साथ भेजा गया. वहीं बूथ पर सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-आज झारखंड में मोदी Vs राहुल, कई सभाओं को करेंगे संबोधित

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 7 दिसंबर को कुल 20 सीटों पर मदतान था. इस दौरान सिसई विधानलभा के बघनी गांव स्थित बूथ संख्या 36 पर मतदान के दौरान पुलिस और ग्रमीणों के बीच झड़प हुई थी. वहीं, पुलिस फाइरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी थी, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थराव भी किया था. मामले को बढ़ता देख जिला निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को स्थगित कर दिया था. उसके बाद चुनाव आयोग ने 9 दिसंबर को पुनर्मतदान से संबंधित आदेश जारी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details