रांची: झारखंड में चुनाव की सरगर्मी लगातार तेज होती जा रही है. इसी को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने स्टार प्रचारकों चुनावी मैदान में उतार रहे हैं. इसी के मद्देनजर मशहूर अभिनेता और गोरखपुर सांसद रवि किशन झारखंड पहुंचे. जहां उन्होंने रांची एयरपोर्ट पर महत्वपूर्ण समय निकालते हुए मीडिया से बातचीत करने के दौरान भाजपा के पक्ष में वोट मांगने के लिए भोजपुरी अंदाज में बातें की.
सांसद रवि किशन ने की जनता से अपील, प्रदेश में फिर से चुने बीजेपी की सरकार - रवि किशन ने भोजपुरी अंदाज में किया वोट की अपील
पहले चरण के चुनाव के लिए भोजपुरी के मशहूर अभिनेता और गोरखपुर के सांसद रवि किशन रविवार को रांची पहुंचे. वो पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगे.
![सांसद रवि किशन ने की जनता से अपील, प्रदेश में फिर से चुने बीजेपी की सरकार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5161108-thumbnail-3x2-ravi.jpg)
रवि किशन
देखें पूरी खबर
ये भी देखें- हजारीबाग: भाकपा माओवादी संगठन ने चिपकाया पोस्टर, वोट बहिष्कार करने की दी धमकी
वहीं, उन्होंने कहा कि झारखंड हमारा प्रिय जगह रहा है और यहां की जनता से हमें बहुत प्यार मिला है. इसीलिए हम झारखंड की जनता से अपील करते हैं कि अपना महत्वपूर्ण मत देकर जीत दिलाने का काम करें.
इसके अलावा उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्षी का काम है विरोध करना लेकिन जनता भाजपा के प्रति दृढ़ संकल्पित है और आगे भी अपना महत्वपूर्ण मत देकर जीत दिलाने का काम करेगी.