रांची: लॉकडाउन में गरीबों की दिक्कतों को दूर करने के लिए तमाम थानों में सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. इससे जरूरतमंद लोग थाने में बने सामुदायिक किचन में भोजन ग्रहण कर सकें. पिथोरिया थाना परिसर में भी सामुदायिक किचन की व्यवस्था की गई है. जिसमें जरूरतमंदों को खाना खिलाया जाता है. इसके साथ ही पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम के द्वारा जरूरतमंदों के बीच सुदूरवर्ती इलाकों में सूखा अनाज बांटने का कार्य किया जाता है, ताकि जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंच सके.
रांची में सामाजिक संगठन के द्वारा थाने में पहुंचाई गई राशन सामग्री, जरूरतमंदों में किया जाएगा वितरण
वैश्विक महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण पूरे देश भर में संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सबसे ज्यादा इस लॉकडाउन का प्रभाव पड़ा है तो मजदूर तबके के लोगों पर. उनका रोजगार पूरी तरह से बंद हो गया है. खाने-पीने की दिक्कतें भी उत्पन्न होने लगी हैं.
इस खबर को लगातार ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ दिखाने का काम किया है. खबर के बाद समाजसेवी रजनी आनंद को जब पता चला कि थाना प्रभारी के द्वारा जरूरतमंदों को भी सूखा अनाज पहुंचाया जाता है तो समाजसेवी थाने पहुंचे. यहां उन्होंने थाना प्रभारी को जरूरत का सामान देने का काम किया. चावल, दाल, आलू, प्याज, मास्क सेनिटाइजर जैसी चीजें देने का काम किया गया.
वहीं, समाजसेवी रजनी आनंद ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि लगातार सुदूरवर्ती इलाकों में भोजन सामग्री पहुंचाने और जरूरतमंदों तक भोजन मिल सके इसको लेकर ईटीवी भारत ने लगातार प्रमुखता के साथ खबर पहुंचाने का काम किया है. ईटीवी भारत के ही माध्यम से पता चला कि कुछ ओरिया थाना प्रभारी के द्वारा सुदूरवर्ती इलाकों में जरूरतमंदों के बीच भोजन सामग्री पहुंचाई जाती है. इनकी मदद के लिए छोटा सा प्रयास किया गया है ताकि हम लोगों के सहयोग से भी थाना प्रभारी के माध्यम से जरूरतमंदों तक भोजन सामग्री पहुंच सके.