रांची: अपनी सामाजिक दायित्व को निभाने के लिए जाना जाने वाला ईटीवी भारत हमेशा ही उन खबरों को तवज्जो दिया है जिससे समाज के लोगों का भला हो सके. इसी को लेकर पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान राजधानी में फंसे सैकड़ों ट्रक ड्राइवर की परेशानियों को देखकर ईटीवी भारत ने खबर चलाई. जिस पर सामाजिक संस्थाओं ने संज्ञान लेते हुए सभी ट्रक ड्राइवरों को खाना और बुनियादी सुविधा मुहैया कराया.
ईटीवी भारत की पहल
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान राज्य के विभिन्न नेशनल हाइवे और रिंग रोड पर ट्रक ड्राइवर खाना और बुनियादी सुविधा के लिए बेहाल थे. उनकी बेहाली पर न तो किसी ट्रांसपोर्ट से जुड़े अधिकारियों की नजर पड़ रही थी न ही किसी सामाजिक संस्थानों की. लेकिन ईटीवी भारत ने उनकी समस्याओं को देखते हुए जब यह खबर चलाया तो ट्रक ऑनर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कुमार ओझा तुरंत ही ट्रक ड्राइवरों की मदद करने के लिए आगे आए और उनके बीच भोजन और ओआरएस के घोल का वितरण किया.