रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रदेश कमेटी का विस्तार किया गया. युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया और कमेटी का विस्तार करते हुए नए कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया. साथ ही कई को पार्टी में जिम्मेदारी भी सौंपी गई.
झारखंड राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रदेश कमेटी के गठन के बाद से ही पार्टी को मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, ताकि झारखंड में राष्ट्रीय जनता दल के परचम को मजबूती के साथ लहराया जा सके. इस सिलसिले में रवि जायसवाल को युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया. वहीं, विक्रम यादव को कोडरमा का सचिव बनाया गया. इसी के साथ ही पार्टी में कई नए कार्यकर्ताओं को भी शामिल कराया गया.