आज हरतालिका तीज पर्व हैं. यह दिन महिलाओं को समर्पित है. 21 अगस्त को तृतीया तिथि को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र हे. राहुकाल सुबह 10 बजकर 46 मिनट 18 सेकेंड से दोपहर 12 बजकर 23 मिनट 52 सेकेंड तक रहेगा. शुभ कार्य और पूजा कार्य इस काल में नहीं किए जाते हैं. तीज के पर्व पर ग्रहों की चाल क्या कह रही है और कैसा रहेगा आज का दिन आइए जानते हैं आज का राशिफल.
मेष: आज शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मानसिक रूप से भी प्रसन्न रहेंगे. अपनी रचनात्मकता से कुछ नया कर पाने की स्थिति में रहेंगे. कार्यस्थल पर आपके काम की तारीफ होगी. आज आपका मन साहित्य और कला में लगेगा. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा. कुछ दिनों से चल रहा वैचारिक मतभेद दूर होगा. दैनिक कामों में कुछ अवरोध आएगा. व्यापार और नौकरी में बातचीत करते समय ध्यान रखें. हालांकि अधिक परिश्रम का फल कम मिलेगा. आज हरतालिका तीज पर महिलाएं परिवार की शांति के लिए पूजा करेंगी. महिलाओं के लिए दिन घर के काम काम में गुजरेगा.
उपाय- लाल रंग की साड़ी पहनकर भगवान शिव की पूजा करें.
वृषभ- आज आपको वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है. कार्यस्थल पर आपके व्यवहार से कोई आहत हो सकता है. जमीन और संपत्ति के कागजात पर ध्यान से हस्ताक्षर करें. अत्यधिक खर्च के कारण आपका मन नहीं लगेगा. हालांकि दोपहर के बाद स्थिति में सुधार होगा. शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ बने रहेंगे. मन में उठती कल्पना की लहरें कुछ नया अनुभव कराएंगी. इस समय प्रेम जीवन में विशेष अनुभूति होगी. आज हरतालिका तीज को महिलाएं बड़ी खुशी से मनाएंगी और अपनी सखी-सहेलियों के साथ आज पूजा पाठ में ध्यान लगाएंगी.
उपाय- पूजा के बाद छोटे बच्चों को शिव प्रसाद बांटें
मिथुन- किसी खास काम में सफलता मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा. विरोधी भी आपसे पराजित होंगे. अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे. व्यवसाय में उन्नति होगी और आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. दोपहर के बाद घर में विवाद का वातावरण बना रहेगा. माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नेगेटिव विचार आपको हताशा में धकेल सकते हैं. तनाव से बचने के लिए ध्यान का सहारा लें. हालांकि भाग्य आज आपका साथ देगा. जॉब और बिजनेस में लाभ होगा. महिलाएं आज किसी शिव मंदिर में हरतालिका पूजन के लिए जा सकती है. वहीं, परिवार के लोगों के लिए नए व्यंजन बनाने में व्यस्त रहेंगी.
उपाय- आज हरितालिका तीज पर आप अपनी मां या सास को कोई नई साड़ी गिफ्ट करें.
कर्क-आज आपका मन किसी उलझन में रहेगा, इससे आपको कोई विशेष काम करने में निराशा होगी. परिजनों के साथ तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है. किसी निर्धारित काम में आपको कम सफलता मिलेगी. दोपहर के बाद आपका समय अच्छा रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. बाहर खाने-पीने से बचना होगा. भाई-बहनों से आपको लाभ मिलेगा. किसी के साथ भावनात्मक संबंध बनेंगे. मन की चिंता दूर होगी. आज महिलाएं हरतालिका तीज पर अपनी सखियों से ऑनलाइन बात करेंगी. आज पूजा विधि या कथा भी ऑनलाइन पढ़ना पसंद करेंगी.
उपाय- आज घर की बाउंड्री को सफेद फूलों से सजाएं
सिंह- यह समय आर्थिक योजनाएं बनाने के लिए बहुत अच्छा है. आप किसी रचनात्मक काम में व्यस्त रहने वाले हैं. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे. सभी कार्य आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल से पूरे करेंगे. पार्टनर के साथ संवाद बना रहेगा. मनोरंजन और मौज-मस्ती के पीछे धन खर्च हो सकता है. परिजनों से अच्छे संबंध मधुर बनेंगे. कोई पुराना विवाद दूर हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय लाभप्रद है. महिलाएं आज हरतालिका तीज पर शिव भक्ति में व्यस्त रहेंगी. घर-परिवार के लोगों के खाने के लिए उनकी पसंद का खाना भी बनाएंगी.
उपाय- पीले वस्त्र पहनकर भगवान शिव का जल अभिषेक करें
कन्या- आज आपका मन कुछ अधिक इमोशनल रहेगा. इमोशनल होकर किसी तरह का गलत निर्णय ना ले लें, इसका ध्यान रखें. आज चर्चा और वाद-विवाद से दूर रहें. किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार ना करें. दोपहर के बाद आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ा हुआ नजर आएगा. समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, फिर भी क्रोध पर संयम रखें. जीवनसाथी के विचारों को भी महत्व देंगे. संतान संबंधी कोई चिंता हो सकती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अच्छा है. महिलाएं आज हरतालिका तीज पर सजने-संवरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देंगी. पति की लंबी उम्र के लिए भगवान शिव का यह व्रत पूरी श्रद्धा से करेंगी.