रांचीः18 अगस्त को रांची जिले में चलाये गए रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट रांची एनआईसी की वेबसाइट पर रविवार को अपलोड कर दी गई है. जिसके बाद कोई भी व्यक्ति जिन्होंने रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव के दिन अपना सैंपल कोविड 19 की जांच के लिए जमा करवाया था. वो अपनी रिपोर्ट रांची एनआइसी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट जारी, इस वेबसाइड पर देखें अपनी रिपोर्ट - Rapid antigen mass testing drive report released
18 अगस्त को रांची जिले में चलाए गए रैपिड एंटीजन मास टेस्टिंग ड्राइव की रिपोर्ट रांची एनआइसी की वेबसाइट पर रविवार को अपलोड कर दी गई है. उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर जिले के कुल 20 केंद्रों पर टीमों ने सैंपल कलेक्शन का कार्य किया था. जिसमें पूरे जिला में कुल 10101 सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिनमें 9853 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.
उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर रांची जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 20 केंद्रों पर टीमों ने सैंपल कलेक्शन का कार्य किया था. जिसमें पूरे जिला में कुल 10101 सैंपल कलेक्ट किए गए थे. जिनमें 248 मरीजों की जांच पॉजिटिव पाई गई थी. जबकि 9853 की रिपोर्ट नेगेटिव थी.
ये भी पढ़ें- चाईबासा में कोविड-19 सघन जांच अभियान की शुरुआत, 15,000 से ज्यादा लोगों का होगा टेस्ट
हालांकि कुछ लोगों की शिकायत थी कि उन्हें रिपोर्ट नहीं मिल पाई है. ऐसे लोग जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उनकी पहचान, नाम सार्वजनिक नहीं करने के तहत किसी भी पॉजिटिव रिपोर्ट को अपडेट नहीं किया गया है. इस लिंक पर क्लिक कर देखें अपनी रिपोर्ट. https://ranchi.nic.in/notice/rapid-antigen-test-camp-18-08-2020/