झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची में महापाप! 17 साल के नाबालिग ने लूटी 9 साल की मासूम की अस्मत - रांची पुलिस

रांची के जगन्नाथपुर इलाके में एक नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बता दें कि आरोपी भी नाबालिग है. फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है.

Jagannathpur police station Ranchi, Ranchi police, rape with child, rape in Ranchi, crime in ranchi, जगन्नाथपुर थाना रांची, रांची पुलिस, बच्ची के साथ रेप, रांची में रेप की वारदात
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 10, 2020, 12:37 AM IST

रांची: राजधानी रांची के जगन्नाथपुर इलाके में एक नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी एक 17 वर्ष का नाबालिग है. घटना बीते चार फरवरी की है, जब बच्ची घर में अकेली थी. घटना के बाद केस दर्ज न हो, इसलिए आरोपी लड़के ने बच्ची के मामा से मारपीट की.

हिरासत में आरोपी
बता दें कि मारपीट से बच्ची का मामा बेहोश हो गया था. इसके साथ ही आरोपी ने बच्ची के घरवालों को धमकाया कि केस दर्ज करने या किसी को बताने पर जान से मार दिया जाएगा. बार-बार धमकी से परेशान होकर बच्ची के परिजन जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी. बच्ची के पिता के बयान पर केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को हिरासत में ले लिया. सोमवार को पुलिस आरोपी को बाल सुधार गृह भेजेगी. इधर, बच्ची का पुलिस ने मेडिकल जांच करा दिया है. सोमवार को उसे सीडब्ल्यूसी के पास भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें-ईनाडु-रामोजी ग्रुप ने केरल बाढ़ पीड़ितों को सौंपी 121 घरों की चाबी

नानी घर में रहती है बच्ची
बच्ची के माता-पिता मजदूर हैं. सोनाहातू के रहने वाले हैं. फिलहाल वे खूंटी में रहकर खेती-बारी करते हैं. बच्ची और उसका छह साल का भाई जगन्नाथपुर स्थित नानी के घर में रहरकर पढ़ाई करते हैं. पीड़ित बच्ची एक स्कूल में क्लास टू में पढ़ती है. घटना वाले दिन नाना-नानी काम करने बाहर गए थे. मामा घर में नहीं था. इसबीच बच्ची को अकेला पाकर आरोपी घर में घुसा और बच्ची से मारपीट की. मारपीट के बाद दुष्कर्म किया.

ये भी पढ़ें- अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल: सुशांत मिश्रा के घर पर छाई मायूसी, घरवाले और दोस्त हुए भावुक

बच्ची ने रोते हुए सुनाई आपबीती
घटना के बाद जब नाना-नानी घर पहुंचे तब बच्ची ने रोते हुए आपबीती सुनाई. इसके दूसरे ही दिन खुद आरोपी उनके घर पहुंच गया और बोला कि इस बात की जानकारी मोहल्ले में या पुलिस को दी, तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. आरोपी ने फिर आठ फरवरी को घर पहुंचकर मारपीट की. इसके बाद बच्ची के माता-पिता को बुलाया गया और हिम्मत दिखाकर केस दर्ज कराई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details