झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

86 दिनों बाद फिर गुलजार हुआ रांची चिड़ियाघर, जानें कैसा रहा वहां का हाल

86 दिन बंद रहने के बाद आखिरकार एक बार फिर से रांची के चिड़ियाघर यानी भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. पहले दिन लगभग 300 लोग यहां पहुंचे और घूमने का आनंद लिया.

Ranchi Zoo opened after 86 days
Ranchi Zoo opened after 86 days

By

Published : Jul 2, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Jul 2, 2021, 9:57 PM IST

रांची:रांची में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिरसा मुंडा जैविक उद्यान को बंद कर दिया गया था. अब जबकि संक्रमण कि रफ्तार कम हो गई है तो एक बार फिर से जू को खोल दिया गया है. जैविक उद्यान समेत राज्य के विभिन्न पार्कों के खुलने से सैर सपाटे पर पहुंचे लोगों के चेहरे पर रौनक लौट आई है.

ये भी पढ़ें:क्वॉरेंटाइन में चिड़ियाघर का नन्हा सम्राट, बहुत जल्द सैलानियों को करेगा आकर्षित

सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक खुला रहेगा पार्क

बिरसा मुंडा जैविक उद्यान यानी रांची जू सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. इस दौरान लोग यहां घूम सकेंगे. यहां 3-12 साल तक के बच्चों के लिए एंट्री टिकट 20 रुपये है जबकि 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टिकट की कीमत 40 रुपये है.

देखें वीडियो

लोग घूमने का ले रहे मजा

अपने बच्चों के साथ जैविक उद्यान घूमने आए संजय कुमार ने कहा कि सरकार का यह बहुत अच्छा निर्णय है, इससे बच्चों का मनोरंजन हो रहा है. पिछले कई महीनों से बच्चे घर में बैठे-बैठे बोर हो रहे थे. वहीं, अपने बच्चों को जैविक उद्यान घुमाने पहुंची नीतू कुमारी और नमिता गुप्ता ने बताया कि जैविक उद्यान के खोल देने से बच्चों का मानसिक विकास में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि बच्चे घरों में रहकर परेशान हो रहे थे और उनका मानसिक विकास रुक गया था.

आराम फरमाता बाघ

ये भी पढ़ें:चिड़ियाघर में जंगल वाली शांति महसूस कर रहे हैं जानवर, लॉकडाउन के बीच मुकम्मल व्यवस्था

घूमने से मिल रही ऊर्जा
चिड़ियाघर के जानवरों को देखने के बाद खुशी जाहिर करते हुए आयुषी बताती है कि चिड़ियाघर घूम कर वे लोग काफी खुश हैं नए-नए जानवर को देखने के बाद उनमें एक नई ऊर्जा आई है. आयुषी का कहना है कि वे लोग पिछले कई महीनों से घर में रहकर बोर हो रहे थे. वे ना तो स्कूल जा पा रहे हैं ना ही खेलने के लिए निकल पा रहे हैं. ऐसे में जैविक उद्यान में घूमना उन्हें रोमांचित कर रहा है.

चिड़ियाघर पहुंचे पर्यटक



86 दिनों के बाद खुला चिड़ियाघर

चिड़ियाघर के अधिकारी रामचंद्र पासवान बताते हैं कि लगभग 86 दिन के बाद चिड़ियाघर को खोलने की अनुमति दी गई है. इस में कई शर्तें रखी गई हैं ताकि लोग कोविड प्रोटोकोल का पालन कर सकें. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघर घूमने आए पर्यटकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. इसे लेकर चिड़ियाघर में कार्यरत सभी रेंजर निगरानी बनाए हुए हैं. साथ ही जानवरों को सुरक्षित रखने के लिए भी दूरी बनाकर देखने का निर्देश पर्यटकों को समय-समय पर दिया जा रहा है.

चिड़ियाघर पहुंचे पर्यटक

ये भी पढ़ें:रांची ZOO में बाघ शिवा के मरने से हड़कंप, कोरोना से मौत की आशंका

पहले दिन करीब 300 लोग पहुंचे

पिछले 7 अप्रैल से चिड़ियाघर बंद था. 2 जुलाई को चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा चिड़ियाघर खोलने की अनुमति दे दी. प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन लगभग 300 लोग पार्क घूमने पहुंचे. जिसमें हर उम्र वर्ग के लोग शामिल हैं. वहीं, पार्क घूमने आए लोगों से पहले दिन राजस्व में लगभग 15 हज़ार की आमदनी बताई गई है.

Last Updated : Jul 2, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details