रांची: राज्य में शनिवार को बारिश (Heavy Rain in Ranchi) और तेज हवा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज बारिश और तेज हवा चलने की वजह से जगह-जगह पेड़ गिरे, बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा. रांची में यूनिवर्सिटी गेट के सामने समेत कई इलाकों में पेड़ गिरे. इससे आवागमन बाधित हुआ. इसकी वजह से राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है. वहीं खराब मौसम के कारण कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें:- झारखंड में येलो अलर्ट, कोडरमा और चतरा में वज्रपात की आशंका, शनिवार को कोल्हान में भारी बारिश की चेतावनी
तेज हवा के चलते रांची के बरियातू रोड स्थित गर्ल्स हाई स्कूल के पास बीच सड़क पर ही एक बड़ा पेड़ गिर गया. पेड़ सड़क पर गिरने की वजह से आवाजाही बंद हो गई है. कई स्कूलों की बस जाम में फंसी हुई है. वहीं रांची यूनिवर्सिटी (Ranchi University) गेट के पास भी एक पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया है. रांची के मोराबादी मैदान में भी कई पेड़ तेज हवा के चलते गिर गए हैं.
आंदोलनरत रसोइया पर डाली गिरीः इधर रांची राजभवन के पास आंदोलनरत रसोइया के टेंट पर आंधी से पेड़ की डाली टूटकर गिर गई. इससेरसोइया संघ की कई महिला सदस्य घायल हो गईं. घायल महिला रसोइया को तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां इनका इलाज कराया जा रहा है.
विमान सेवा पर असरः मूसलाधार बारिश के चलते कोलकाता से रांची आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E421 रद्द कर दी गई है. इसके चलते यात्रियों को असुविधा हुई. वहीं प्रबंधन पर निर्देश पर इंडिगो की दिल्ली 6E5037 एवं पुणे 6E7561 फ्लाइट डायवर्ट कर दी गई है. फ्लाइट के आने में देरी के चलते यात्रियों में गुस्सा दिखा. लगभग 2 घंटे हुई देरी से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर के अंदर यात्रियों ने हंगामा भी किया. इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारी यात्रियों को समझाने में जुटे थे. बता दें कि बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 390 मीटर पहुंच गई है, जो विमान सेवा संचालन के लिए कम है.