झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

निवार चक्रवाती तूफान के कारण रांची के मौसम में आई तब्दीली, 27 नवंबर को हो सकती है बारिश

तमिलनाडु-पुडुचेरी में आए चक्रवर्ती तूफान के कारण झारखंड में पारा और गिर सकता है. सूबे के कुछ इलाकों में 27 नवंबर को हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा तापनाम में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

Ranchi weather changes due to cyclone nivar
मौसम विभाग रांची

By

Published : Nov 26, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 9:59 PM IST

रांची: तमिलनाडु-पुडुचेरी में आए चक्रवर्ती तूफान निवार का असर झारखंड के मौसम में भी दिखा. रांची में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे. बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में साइक्लोनिक सरकुलेशन भी बना रहा है इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है.

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बताया कि आने वाले 27 नवंबर को उत्तरी और मध्य जिलों में झारखंड मध्यम दर्जे की वर्षा रिकॉर्ड की जा सकती है. ये बारिश तूफान निवार के से बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण होगा. हालांकि, तूफान का आंशिक असर देखा जाएगा इसका असर 2 दिनों तक झारखंड के उत्तरी और मध्य जिलों में देखने को मिलेगा. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर के बाद तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Last Updated : Nov 26, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details