झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

Ranchi violence: शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर, रांची में धारा 144 लागू - Jharkhand news

शुक्रवार को भड़की हिंसा के बाद रांची में हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं. प्रशासन ने रांची में धारा 144 लगा दिया है. इसके अलावा किसी को भी अनावश्यक घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. दुकान प्रतिष्ठान बंद हैं और पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

Ranchi violence police keep eye on every corner
Ranchi violence police keep eye on every corner

By

Published : Jun 11, 2022, 5:58 PM IST

रांची:शुक्रवार को देशभर में नूपुर शर्मा के विवादित बयान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया गया था. देश के अलग-अलग हिस्सों के साथ राजधानी रांची में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. रांची का विरोध प्रदर्शन हिंसक घटना में बदल गया और इसके बाद पूरे शहर में कर्फ्यू जैसे हालत हो गए हैं. शनिवार को एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गश्त के दौरान मीडिया से बातचीत की है मौके पर उन्होंने वस्तु स्थिति से अवगत कराया है.

ये भी पढ़ें:सुनियोजित था रांची में हमले का प्लान, 14 पुलिसकर्मी घायल दो की हालत नाजुक: एसएसपी



राजधानी रांची में शुक्रवार को उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा है. सुजाता चौक से लेकर डेली मार्केट तक उपद्रवियों का उत्पात देखने को मिला. मंदिरों में पत्थरबाजी के साथ-साथ कई जगह पर आगजनी की गई. इसमें कई पुलिसकर्मी सहित 50 लोग घायल हुए हैं. भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक फायरिंग के बाद लोगों की मौत भी हुई है. घटना के बाद से ही राजधानी रांची के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लगा दिया गया.

शनिवार को राजधानी रांची के मेन रोड में विशेष गश्त किया जा रहा है. SSP शहर के सभी चौक चौराहे पर गश्त करते नजर आए. कई डीएसपी और वरीय पुलिस पदाधिकारियों की निगरानी में शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी देखी जा रही है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल शहर में शांति है. विधि व्यवस्था पुलिस के कंट्रोल में है. किसी को भी घर से बाहर निकालने की इजाजत नहीं है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में शहर के चप्पे-चप्पे में नजर रखी जा रही है.

शुक्रवार को मंदिर के सामने ही गोली लगने से एक युवक की मौत भी हुई है. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं, राजधानी रांची में इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद है ताकि अफवाह पर लगाम लगाया जा सके. शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद बाद राजधानी रांची में एक बार फिर लॉक डाउन जैसे हालात हैं, सड़के सूनी हैं तमाम दुकान प्रतिष्ठान बंद हैं. यहां तक की धार्मिक स्थलों को भी प्रशासन ने बंद करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details