रांची: जल्दी ही सातवें वेतनमान के तहत विश्वविद्यालय शिक्षकों को 38 महीने का एरियर भुगतान कर दिया जाएगा. इससे संबंधित फाइल भेज दी गई है. विश्वविद्यालय शिक्षकों को अभी एक जनवरी 2016 से फरवरी 2020 तक का एरियर भुगतान किया जाना है. फिलहाल 50 महीने का एरियर शिक्षकों का बकाया है. इसमें से अभी 38 माह का भुगतान करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है.
रांची विश्वविद्यालय के पीजी विभागों और अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों का सातवां वेतनमान के एरियर भुगतान करने को लेकर कवायद तेज हो गई है. इससे संबंधित फाइल को ऑडिटर के पास भेजा गया है. इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि शत प्रतिशत एरियर राशि का भुगतान हो. इसे लेकर तमाम पहलुओं को अच्छी तरीके से जांच लिया जाए.