झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

एक ही दिन में RU ने जारी किया पीएचडी और एमफिल का रिजल्ट, 201 परीक्षार्थी हुए थे शामिल - रांची विश्वविद्यालय

रांची विश्वविद्यालय ने रिनपास के पीएचडी और एमफिल की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया. जिसमें 201 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके बावजूद एक दिन में ही विश्वविद्यालय ने रिजल्ट प्रकाशित कर दिया है.

ranchi university
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Mar 23, 2021, 7:13 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 7:33 AM IST

रांची: आरयू ने रिनपास की पीएचडी और एमफिल की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. हैरान करने वाली बात यह है कि परीक्षा रविवार को ही संपन्न हुई थी. जिसमें 201 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इसके बावजूद एक दिन में ही विश्वविद्यालय ने रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- रांची में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने को लेकर कार्यशाला, कृषि मंत्री बोले,- किसानों को बेहतर बनाना है


रविवार को ही हुई थी परीक्षा

रविवार को रिनपास के पीएचडी और एमफिल की परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 201 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. विश्वविद्यालय की ओर से एक ही दिन में रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. रिजल्ट विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट रांची यूनिवर्सिटी डॉट एसी डॉट इन पर जारी किया गया है. सफल अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग और साक्षात्कार की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. 25 और 26 मार्च को मोरहाबादी स्थित मल्टीपरपज बिल्डिंग में अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और साक्षात्कार आयोजित की गई है. इस दौरान सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति के साथ रिपोर्ट करने का निर्देश विद्यार्थियों दिया गया है.

ये अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई

एमपी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी में 180 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिनमें 54 ने क्वालीफाई किया है. इन साइक्लोजिकल सोशल वर्क में 5 में 3 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है. वहीं पीएचडी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी में 15 में से 10 अभ्यर्थियों ने क्वालीफाई किया है. साइक्लोजिकल सोशल वर्क में 1 अभ्यर्थी ने क्वालीफाई किया है. एमफिल में सीटों की संख्या 12-12 हैं. पीएचडी में सीटों की संख्या 44 है. इस संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई गई हैं.

केंद्रीय विश्वविद्यालय में जल संरक्षण कार्यशाला

केंद्रीय विश्वविद्यालय में वर्षा जल संरक्षण में प्रबंधन विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत विश्व जल दिवस के अवसर पर किया गया है. ये कार्यक्रम विश्वविद्यालय की सामाजिक इकाई की ओर से आयोजित किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में पानी की परेशानियों को दूर करने को लेकर वर्षा जल संरक्षण की जानकारियां इस दौरान दी जा रही है. इस दौरान जल संसाधन प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा की गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री सिमोन उरांव ने जल स्तर बढ़ाने और जल संरक्षण पर किए गए प्रयासों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी.

Last Updated : Mar 23, 2021, 7:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details