झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची विश्वविद्यालय को किया जा रहा डिजिटल, विद्यार्थियों को होगा फायदा - रांची विश्वविद्यालय समाचार

रांची विश्वविद्यालय (Ranchi University) को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है. यूजीसी के गाइडलाइन के तहत विश्वविद्यालय को डिजिटल किया जा रहा है. प्रथम चरण में विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन विभाग को पूरी तरह डिजिटल करने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है.

ETV Bharat
रांची विश्वविद्यालय

By

Published : Sep 21, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 3:38 PM IST

रांची: आरयू (Ranchi University) को पूरी तरह डिजिटल किया जा रहा है. रिजल्ट के प्रकाशन और प्रमाण पत्र को भी डिजिटल तरीके से विद्यार्थियों तक पहुंचाने की कवायद की जा रही है. इससे पहले नामांकन की पूरी प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से डिजिटल तरीके से संचालित हो रही थी. जिसका फायदा विद्यार्थियों को मिल रहा था.

इसे भी पढे़ं: आरयू की ऑनलाइन कक्षाओं में आ रही परेशानी, कभी नेटवर्क प्राब्लम तो कभी कुछ और समस्या

यूजीसी के गाइडलाइन के तहत रांची विश्वविद्यालय को डिजिटल करने की प्रक्रिया तेज की जा रही है. प्रथम चरण में विश्वविद्यालय के एग्जामिनेशन विभाग को पूरी तरह डिजिटल करने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. इस प्रक्रिया के तहत सबसे पहले चरण में नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल कर दिया गया है. चांसलर पोर्टल के जरिए यूजी और पीजी में नामांकन डिजिटल तरीके से हो रहे हैं. हालांकि इसमें कुछ त्रुटियां हैं. जिससे विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. लेकिन इसका लाभ भी मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को डिजिटली नामांकन लेने में कई परेशानियां आ रही है.

देखें पूरी खबर

नेटवर्क नहीं मिलने से विद्यार्थियों को होती है परेशानी

चांसलर पोर्टल के जरिए नामांकन लेने में सही तरीके से नेटवर्क नहीं मिल पाता है. इस वजह से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. इस परेशानी को दूर करने के लिए भी एग्जामिनेशन विभाग ने एक विकल्प तैयार किया है. विद्यार्थियों को पंचायत भवन से डिजिटली नामांकन करने की व्यवस्था की जा रही है. दूसरी ओर रिजल्ट प्रकाशन के साथ-साथ प्रमाण पत्र को भी डिजिटली तैयार किया जा रहा है. डिजिटल लॉकर के माध्यम से रांची विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अपना प्रमाण पत्र अगले सेशन से निकाल सकते हैं.


इसे भी पढे़ं: Ranchi University Syndicate Meeting: अनुबंध कर्मियों के स्थायीकरण पर फिर फंसा पेंच

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 22 पीजी विभाग


एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट को डिजिटल बनाने के बाद रांची विश्वविद्यालय ने पठन-पाठन के अलावा विभिन्न गतिविधियां ऑनलाइन करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. फिलहाल विश्वविद्यालय में ऑनलाइन क्लासेस बेहतर तरीके से संचालित हो रही है. रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत 22 पीजी विभाग और 14 अंगीभूत कॉलेज संचालित हो रहे हैं. कई अंगीभूत कॉलेज ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित है और उन कॉलेजों में डिजिटल तरीके से नामांकन, परीक्षा का परिणाम जारी करने में जो परेशानियां हैं. उन परेशानियों को कैसे दूर किया जाए इसपर लगातार विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से मंथन किया जा रहा है. एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट के हेड आशीष कुमार झा ने कहा कि धीरे-धीरे यह विश्वविद्यालय डिजिटल की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. यह राज्य का पहला विश्वविद्यालय होगा जहां हर विभाग डिजिटली काम करेगा.

Last Updated : Sep 21, 2021, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details