झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बिना ट्रैफिक एसपी तीन महीने से राजधानी, अब हटिया और सीसीआर डीएसपी का पद भी खाली - jharkhand transfer posting

रांची में पुलिस के तीन प्रमुख पद खाली हैं, जिसकी वजह से कई जांच प्रभावित हो रही है. दूसरी तरफ नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद से ट्रेनिंग कर झारखंड कैडर में आए चार आईपीएस अधिकारी करीब छह महीने से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं.

jharkhand police
jharkhand police

By

Published : Oct 22, 2021, 2:47 PM IST

रांचीःकिसी भी प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सबसे अहम योगदान होता है. लेकिन झारखंड एक ऐसा राज्य है, जहां ट्रांसफर पोस्टिंग में अनियमितता की वजह से अजब स्थिति उत्पन्न हो गई है. राजधानी रांची में पुलिस के तीन प्रमुख पद खाली हैं, जिसकी वजह से कई जांच प्रभावित हो रही है. इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था भी चौपट हो रही है.

ये भी पढ़ें-8 IPS अधिकारियों का तबादला, रेशमा रमेशन को धनबाद और नाथूसिंह मीणा को जमशेदपुर ग्रामीण एसपी का मिला जिम्मा



तीन महीने से ट्रैफिक एसपी नहीं
5 अगस्त को रांची के तत्कालीन ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला हुआ था, उसके बाद से अब तक रांची में नियमित ट्रैफिक एसपी की पोस्टिंग नही हुई है. सीसीआर एएसपी रिष्मा रमेशन ट्रैफिक एसपी के प्रभार में रही लेकिन बुधवार को उनका भी तबादला कर दिया गया. रिष्मा रमेशन को धनबाद का रूरल एसपी बनाया गया है. ऐसे में राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाला फिलहाल कोई आईपीएस नहीं है.

ये भी पढ़ें-CID एडीजी अनिल पालटा के ट्रांसफर पर हाई कोर्ट का सवाल, क्या अब CBI को दे दी जाए रेमडेसिवीर केस की जांच


डुंगडुंग के तबादले पर सवाल
रांची के ट्रैफिक एसपी रहे अजीत पीटर डुंगडुंग का तबादला झारखंड जगुआर में हुआ था, लेकिन वहां एसपी का पद ही नहीं है. इसकी वजह से उन्हें वेतन तक नहीं मिल रहा है. अब सवाल यह है कि आखिर अजीत पीटर डुंगडुंग को वैसे स्थान पर क्यों भेजा गया, जहां उनके लिए पद ही नहीं था. सवाल यह भी है कि जब अजीत पीटर ट्रैफिक की जिम्मेदारी बेहतर तरीके से संभाल रहे थे, तो भी उनका तबादला आखिर क्यों किया गया. उनके तबादले के बाद नियमित ट्रैफिक एसपी की पोस्टिंग क्यों नहीं की गई?

ये भी पढ़ें-एक आईपीएस का मूवमेंट ऑर्डर रुका, बाकी को योगदान देकर रिपोर्ट करने का आदेश जारी


हटिया और सीसीआर डीएसपी का पद खाली
वर्तमान समय में हटिया डीएसपी का पद बेहद महत्वपूर्ण बना हुआ है क्योंकि सरकार के खिलाफ साजिश से संबंधित कई बड़े मामले हटिया डीएसपी के जांच पर निर्भर करते हैं. रवि केजरीवाल के खिलाफ पीसी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसकी जांच डीएसपी हटिया के जिम्मे है. हटिया डीएसपी का पद खाली होने की वजह से जांच का काम भी प्रभावित हो रहा है. रवि केजरीवाल पर यह आरोप है कि उन्होंने हेमंत सरकार के खिलाफ साजिश रची और विधायकों से संपर्क कर उन्हें सरकार के खिलाफ जाने के लिए उकसाया.

हटिया डीएसपी के जिम्मे राज्यसभा हॉर्स ट्रेडिंग का मामला भी है. इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री सहित एक पुलिस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. आईपीएस विनीत कुमार के तबादले के बाद हटिया डीएसपी का पद खाली पड़ा हुआ है. वही आईपीएस अधिकारी रिष्मा रमेशन के तबादले के बाद सीसीआर डीएसपी का पद भी खाली पड़ा हुआ है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर गरमाई राजनीति, भाजपा ने कहा-चल रहा तबादला उद्योग


चार प्रशिक्षु आईपीएस को पोस्टिंग का इंतजार
नेशनल पुलिस अकादमी हैदराबाद से एक साल की ट्रेनिंग कर झारखंड कैडर में आए चार आईपीएस अधिकारी पोस्टिंग का इंतजार कर रहे हैं. पांच से छह महीने पूर्व झारखंड आए इन अधिकारियों को नियमानुसार अब तक जिला ट्रेनिंग के लिए एसडीपीओ या एएसपी के तौर पर की जानी चाहिए थी. राजधानी सहित कई स्थानों पर एएसपी के पद खाली हैं, इसके बावजूद पोस्टिंग नहीं हो पा रही है.


हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी से प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी हरीश विन जमन, हरविंदर सिंह, कपिल चौधरी और शुभांशू जैन को झारखंड कैडर मिला है. कैडर आवंटन के बाद इन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के स्तर से नक्सल प्रभाव वाले जिलों में तैनात किया गया था. यहां उन्हें थाना ट्रेनिंग और विधि व्यवस्था में लगाया गया है. हरीश बिन जमन को चाईबासा, हरविंदर सिंह को लातेहार, कपिल चौधरी को पलामू और शुभांशू जैन को गुमला जिले में तैनात किया गया था. इन सभी की अब तक एएसपी स्तर पर तैनाती नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details