झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से खुलेगी - jharkahand news

रविवार को रांची से नई दिल्ली को जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस लेट से खुलेगी. इस बाबत यात्रियों को जानकारी दे दी गई है.

Ranchi to New Delhi Rajdhani Express will be delayed by 4 hours
Ranchi to New Delhi Rajdhani Express will be delayed by 4 hours

By

Published : Jul 3, 2022, 2:06 PM IST

रांचीः रविवार को दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस रांची स्टेशन से 4 घंटे के देरी से खुलेगी. रेलवे ने यात्रियों को इस बाबत सूचना दे दी है. देरी से होने वाली परेशानियों के लिए रांची रेलवे ने खेद जताया है. बता दें कि अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ छात्रों के प्रदर्शन के बाद से कई ट्रेन अपने नियत समय से देर से चल रही है.

बता दें कि रांची से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 12453 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आज 03 जुलाई 2022 को विलंब से चलेगी. रविवार को रांची से इस ट्रेन के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है. यह ट्रेन अब अपने निर्धारित समय 17:15 बजे के स्थान पर 4 घंटे की देरी से रात 21:15 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. बताया जा रहा है कि लिंक रैक के लेट से चलने की वजह से राजधानी एक्सप्रेस देर से खुलेगी.

विभिन्न माध्यम से यात्रियों को ट्रेन के लेट से खुलने और नए समय की जानकारी दे दी गई है. यात्रियों के पर्सनल मोबाइल में एसएमएस के जरिए भी उन्हें सूचना दी गई है. उसके अलावा स्टेशन परिसर पर लगातार अनाउंसमेंट किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details