झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा कोरोना पॉजिटिव, डॉक्टरों ने दी होम आइसोलेशन की सलाह - रांची में कोरोना का प्रभाव

झारखंड पुलिस पर कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. पहले ही कई जवान और वरीय अधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. अब कोरोना ने रांची एसएसपी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. फिलहाल वो होम आइसोलेशन पर हैं.

ranchi ssp found corona positive
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा

By

Published : Sep 21, 2020, 1:33 PM IST

रांचीः राजधानी के एसएसपी हुए सुरेद्र कुमार झा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें होम आइसोलेशन में ही रहने की सलाह दी है. पिछले दो दिनों से एसएसपी को बुखार आ रहा था. जिसके बाद उन्होंने रविवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया था.

लगातार कर रहे थे काम
रांची के सीनियर एसपी शनिवार को सहायक पुलिस कर्मियों के द्वारा किए जा रहे आंदोलन को लेकर उनसे मिलने मोराबादी मैदान भी गए थे. उस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर भी वार्ता के लिए पहुंचे थे. माना जा रहा है कि सहायक पुलिस कर्मियों के बीच में कई को कोरोना हो सकता है. लेकिन प्रशासन के कहने पर भी वो आंदोलन कर रहे हैं. सहायक पुलिसकर्मियों ने अपनी जांच नहीं करवाई. फिलहाल सीनियर एसपी अपने घर में ही आइसोलेशन पर हैं.

एडीजी स्तर के अधिकारी भी संक्रमित
अब तक राज्य पुलिस के कई पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. तीन आईपीएस अधिकारियों का इलाज मेडिका अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पूर्व रेल एसपी आनंद प्रकाश को कोरोना हो गया था. तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं डीआईजी होमगार्ड नरेंद्र सिंह, आईजी जैप सुधीर झा भी तबीयत बिगड़ने के बाद मेडिका में भर्ती हैं. वहीं राज्य पुलिस के एडीजी विशेष शाखा मुरारीलाल मीणा और उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं. दोनों रिम्स में इलाज करा रहे हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details