झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने प्लॉट्स की ई-नीलामी की शुरू, 18 दिसंबर को रखी ऑनलाइन प्री-बीड मीटिंग - प्लॉट्स की ई-नीलामी

रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट सिटी में निवेश के इच्छुक कंपनियों, एजेंसियों के लिए निवेश और प्लॉट्स की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके लिए कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट के जरिए प्लॉट्स को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां सार्वजनिक कर दी है.

Ranchi Smart City Corporation begins e-auction of plots
रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन

By

Published : Dec 17, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Dec 17, 2020, 7:14 PM IST

रांचीः स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने धुर्वा स्थित निर्माणाधीन स्मार्ट सिटी में निवेश के इच्छुक कंपनियों, एजेंसियों के लिए निवेश और प्लॉट्स की ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरु कर दी है. इसके लिए कॉर्पोरेशन ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट www.rsccl.in और eauction.rsccl.in के माध्यम से प्लॉट्स, उनकी श्रेणी, प्लॉट्स का साइज, प्लॉट्स का बेस रेट, ई-नीलामी में भाग लेनेवाली कंपनियों के लिए जरुरी कागजात, कंपनियों या संबंधित संस्थानों का अनुभव, शर्तें, अहर्ता इत्यादि आम लोगों के लिए सार्वजनिक कर दिया है.

इसी क्रम में 18 दिसंबर को शाम 4 बजे इसके लिए ऑनलाइन प्री बीड मीटिंग रखी गयी है. जिसमें गूगल मीट के माध्यम से लोग अपना सवाल और सुझाव रख सकते हैं. इसके लिए स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन नें एक URL: meet.google.com/asy-jebr-jjt भी जारी किया है.

ये भी पढ़ें-वह गांव जहां थी मूलभूत सुविधाओं की कमी, वहां विधायक और डीसी ने योजनाओं की झड़ी लगा दी

राज्य सरकार के नगर विकास और आवास विभाग के सचिव और रांची स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विनय कुमार चौबे ने देश के कई नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधियों को पत्र लिख इस ई-नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने और प्री बीड मीटिंग में ऑनलाइन जुड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कंपनियों को आश्वस्त किया है कि इस नए शहर में सरकार की ओर से विश्वस्तरीय नागरिक सुविधाएं और आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी जा रही है. आवासीय, कॉमर्शियल, संस्थागत, शैक्षणिक, होटल उद्योग, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करनेवाली कंपनियों के प्रतिनिधि इस प्री बीड का हिस्सा बन सकते हैं.

जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन के जारी कुल 52 प्लॉट्स के लिए 24 दिसंबर 2020 से लेकर 12 जनवरी 2021 के बीच निवेशक स्मार्ट सिटी की ई-नीलामी की वेबसाइट पर अहर्ता, अनुभव, इएमडी, निबंधन शुल्क जमा कर सकते हैं. कागजात के सत्यापन के बाद अहर्ता पूरी करने वाली संस्थानों, कंपनियों, एजेंसियों को ई-नीलामी की तिथि और उसमें शामिल होने के लिए सूचित किया जाएगा.

Last Updated : Dec 17, 2020, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details