रांची: झारखंड में हर दिन अभी भी कोरोना के नए केस मिल रहे हैं. बीच-बीच में एक दो कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो रही है. कोरोना की रफ्तार धीमी होते सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (Swasthya Suraksha Saptah) में थोड़ी ढील अधिक क्या दे दी कि लोगों ने यह मान लिया कि कोरोना खत्म हो गया. लोग बेखौफ होकर गाइडलाइन का उल्लंघन (Violation of Guidelines) करते हुए सड़कों पर घूम रहे हैं. यह भूल आने वाले समय में महंगा पड़ सकता है.
इसे भी पढे़ं: कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा
फिरायालाल चौक पर खरीददार और दुकानदार दोनों लापरवाह
राजधानी रांची का दिल कहे जाने वाले अतिव्यस्त फिरायालाल चौक पर न सिर्फ लोगों की भीड़ दिखी, बल्कि कपड़े के फुटपाथी दुकान से लेकर फल और चौमिन चार्ट वाले तक हर जगह कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते नजर आए. वहीं पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने का उत्साह नहीं दिखा.