रांची: आयुष्मान योजना में देश के 10 सदर अस्पतालों में स्थान बनाने वाले रांची जिला सदर अस्पताल ने एक और उपलब्धि हासिल कर राज्य का नाम देश भर में रौशन किया है. सदर अस्पताल को 'लक्ष्य सर्टिफिकेशन' हासिल हो गया है. सदर अस्पताल के लेबर रूम और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर में उपलब्ध सुविधाएं 'लक्ष्य कार्यक्रम' के तय मानक के अनुसार हैं.
ये भी पढ़ें-रांची सदर अस्पताल में शीघ्र लगेगा ऑक्सीजन स्टोरेज टैंक, इटकी कोविड-19 केयर सेंटर के लिए भी सिंगापुर से मंगाया स्टोरेज टैंक
देश में अव्वल सदर अस्पताल
रांची सदर अस्पताल देश का पहला जिला अस्पताल है जिसे बिना किसी शर्त के लेबर रूम और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर के लिए लक्ष्य सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है. लक्ष्य प्रमाणिकता के लिए 30 मार्च 2021 को भारत सरकार के 2 सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल के लेबर रूम और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर में उपलब्ध सुविधाओं का वर्चुअल एसेसमेंट किया था, जिसमें सदर अस्पताल की तैयारी काफी अच्छी पाई गई थी. लेबर रूम के लिए सदर अस्पताल को 83.48% और मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर के लिए 85.8% अंक मिले हैं. सदर अस्पताल रांची ने सर्विस प्रोविजन, पेशेंट राइट, इनपुट कंसेंट, सपोर्ट सर्विस, क्लीनिकल सर्विस और इंफेक्शन कंट्रोल में बेहतरीन अंक पाए हैं.
सुरक्षित प्रसव के लिए उपलब्ध हैं सुविधाएं
सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करने के लिए देशभर में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से लक्ष्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत शिशु के जन्म के समय प्रसव कक्षों में देखभाल की गुणवत्ता बेहतर करना है, ताकि मां और नवजात शिशु दोनों के ही जीवन पर कोई खतरा ना हो. अस्पताल को लक्ष्य सर्टिफिकेशन मिलना इस बात को दर्शाता है कि रांची सदर अस्पताल में प्रसव के लिए आनेवाली माताओं को लक्ष्य के अनुरूप बेहतर सेवाएं मिल रही है.
डॉ विजय बिहारी प्रसाद का अहम योगदान
सदर अस्पताल का आयुष्मान योजना में बेहतरीन उपलब्धि के बाद अब लक्ष्य प्रमाणीकरण में रांची के पूर्व सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद का अहम योगदान है. सदर अस्पताल के चिकित्सक बताते हैं कि सदर अस्पताल में औसतन 250-300 प्रसव हर महीने होते हैं, जिसमें बड़ी संख्या सिजेरियन डिलीवरी की होती है. ऐसे में इसे आयुषमान योजना से जोड़ देने से लाभुक का निःशुल्क डिलीवरी भी हुई और अस्पताल को प्रति डिलीवरी 11,500 रुपए भी मिले तो इस राशि को अस्पताल में सुविधा संवर्धन में किया गया. रांची सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने अस्पताल को लक्ष्य प्रमाणीकरण पर खुशी जताते हुए अस्पताल के उपाधीक्षक, डॉक्टर से लेकर सफाईकर्मी तक सभी के योगदान की तारीफ की. वहीं, कहा कि जल्द ही सदर में HRCT सहित कई सुविधाएं बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.
डीसी ने दी पूरी टीम को बधाई
डीसी छवि रंजन ने सदर अस्पताल की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में लक्ष्य कार्यक्रम के अनुरूप मैटरनिटी ऑपरेशन थिएटर और लेबर रूम में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे भविष्य में बेहतर सुविधा लोगों को मिल पाएगी.