रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखी जाएगी.
प्रधनामंत्री के इस फैसले का लोग समर्थन कर रहे हैं. अपने घर में रह रहे रोहन चौबे बताते हैं कि जिस प्रकार से कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे हैं. इससे हम लोगों के मन में भी भय बढ़ गया है. इसीलिए हम लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को मानते हुए घरों में रहने का निर्णय लिया है और इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताने का प्रयास कर रहे हैं.
वहीं, अपनी दुकान चला रहे हैं दुकानदार सतनारायण कुमार बताते हैं कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद हम भी अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से निकलें न कि बेवजह निकलकर खतरें को आमंत्रण दें.