झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

PM की अपील का रांचीवासियों ने किया समर्थन, कहा- घर में रहकर खुद को रखेंगे सुरक्षित - people reaction to lockdown

देश में लॉकडाउन की अवधी बढ़ा दी गई है. 3 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन रहेगा. रांची के लोगों ने पीएम मोदी के इस फैसले का स्वागत किया है. लोगों ने कहा कि हम घर में रहकर खुद को सुरक्षित रखेंगे.

Ranchi residents supported to increase lockdown
देश में लॉकडाउन

By

Published : Apr 14, 2020, 1:05 PM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन को लेकर सभी राज्यों से विचार विमर्श करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी रखी जाएगी.

जानकारी देते लोग

प्रधनामंत्री के इस फैसले का लोग समर्थन कर रहे हैं. अपने घर में रह रहे रोहन चौबे बताते हैं कि जिस प्रकार से कोरोना के संक्रमण बढ़ रहे हैं. इससे हम लोगों के मन में भी भय बढ़ गया है. इसीलिए हम लोगों ने प्रधानमंत्री की बातों को मानते हुए घरों में रहने का निर्णय लिया है और इस संकट की घड़ी में अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताने का प्रयास कर रहे हैं.

वहीं, अपनी दुकान चला रहे हैं दुकानदार सतनारायण कुमार बताते हैं कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद हम भी अपने ग्राहकों से अपील करते हैं कि सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से निकलें न कि बेवजह निकलकर खतरें को आमंत्रण दें.

वहीं, निजी नौकरी कर रहे निशांत कुमार, रवि साहू और अनूप कुमार ने बताया कि जिस तरह से राजधानी रांची में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऐसे में राज्य सरकार और केंद्र सरकार का यह निर्णय बिल्कुल ही सही है. हम लोग उनके इस निर्णय के साथ खड़े हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन को लेकर बोले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, देश के फैसले के साथ है झारखंड

छात्र दीपक कुमार बताते हैं कि भले ही लॉकडाउन में हम अपने स्कूल और कॉलेजों के दोस्तों को मिस कर रहे हो, लेकिन जिस तरह की समस्या आई हुई है. ऐसे में ज्यादा जरूरी है कि हम इस संकट से कैसे बाहर निकले. इसीलिए हमलोग ऑनलाइन और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कर खुद को मैनेज करेंगे और प्रधानमंत्री की अपील को पूरी तरह से मानने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details