रांची: चुटिया थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी रोड नंबर एक में किराये के मकान में रहने वाले अशोक महतो ने आत्महत्या कर ली. चुटिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
ये भी पढ़ें- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, इलाके में सनसनी
जांच में जुटी पुलिस
अशोक महतो की उम्र 50 साल थी. चुटिया थाना प्रभारी रवि ठाकुर ने बताया कि पारिवारिक विवाद में आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पूछताछ के दौरान परिजनों ने बताया कि वह दिन में खाना खाकर कमरे में सोने गया था. शाम में दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, तब तक अशोक महतो ने आत्महत्या कर ली थी. शव को देख कर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, फिलहाल मामला परिवारिक विवाद का लग रहा है.