रांची: प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक ही नहीं बल्कि जानलेवा भी है पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में भी प्लास्टिक का अहम रोल है. इसके बावजूद प्लास्टिक का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल होता ही रहता है. रेलवे स्टेशनों पर इसका उपयोग कुछ ज्यादा ही होता है. इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है बल्कि स्टेशनों पर गंदगी भी फैलती है. इसे देखते हुए रांची रेल मंडल ने रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक इस्तेमाल पर कड़ा रुख अख्तियार किया है.
प्लास्टिक के इस्तेमाल पर लगेगा जुर्माना
रांची रेल मंडल प्लास्टिक का उपयोग करने वालों पर जुर्माना वसूली करने जा रहा है. इस नए नियम को रेल मंडल 2 अक्टूबर से लागू कर देगा. इसके साथ ही रेलवे के सभी वेंडर्स को भी प्लास्टिक के कैरी बैग की जगह दोबारा प्रयोग में लाने वाले कैरी बैग रखने को कहा गया है जो इको फ्रेंडली बैग हों और उसके डिस्पोजल से पर्यावरण को किसी तरह का नुकसान ना हो.