झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

स्वच्छता सर्वेक्षण: रांची स्टेशन नई दिल्ली, पटना से भी आगे, देश में 63वां और झारखंड में पहला स्थान - स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत 2019

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत 2019 की सर्वे में रांची स्टेशन को देश में 63वें स्वच्छ स्टेशन का दर्जा मिला है. वहीं नई दिल्ली को 165वां और हावड़ा को 117वां रैंक मिला है.

रांची रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 3, 2019, 9:44 AM IST

रांची: स्वच्छता के मामले में रांची और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन ने अब नई दिल्ली, हावड़ा और पटना स्टेशन को पछाड़ काफी आगे निकल गया है. रांची स्टेशन को देश में 63वें स्वच्छ स्टेशन का दर्जा मिला है. इसके साथ ही झारखंड में पहला रैंक दिया गया है.

देखें पूरी खबर

देश में 63वां रैंक
बता दें कि स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत 2019 की सर्वे में रांची स्टेशन को देश में 63वें स्वच्छ स्टेशन का दर्जा दिया गया है. वहीं, नई दिल्ली को 165वां और हावड़ा को 117वां रैंक मिला है. पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' की कसौटी पर देश के पांच महानगर खरे नहीं उतर पाए.

ये भी पढ़ें-AJSU का स्वराज स्वाभिमान यात्रा, सुप्रीमो सुदेश महतो ने गांव के विकास पर दिया जोर

राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन सबसे साफ
इसमें वाराणसी, इलाहाबाद, पटना और लखनऊ, दिल्ली सहित बड़े रेलवे स्टेशन भी खरे नहीं उतर सके. वहीं, राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशन ने सबसे साफ-सुथरे स्टेशन का खिलाब अपने नाम किया है. इधर 610वां रैंक पाकर दिल्ली का सदर बाजार स्टेशन देश का सबसे गंदा स्टेशन चुना गया है.

ये भी पढ़ें-मंत्री जी डाकिया के हाथों भेज रहे संदेश, 50 हजार से ज्यादा लोगों के पास पहुंचेगा मैसेज

इन मानकों पर मूल्यांकन
इस बार रेलवे ने 407 की बजाय 720 रेलवे स्टेशनों को स्वच्छता की रैंकिंग में शामिल किया था. ये रिपोर्ट रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक सार्वजनिक समारोह में जारी की. सर्वेक्षण में कई पैमाने थे. जिनमें से स्टेशन में शौचालय, पटरियां, कूड़ादान, पानी की व्यवस्था से संबंधित मानकों का मूल्यांकन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details