झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल के नए DRM बने नीरज अम्बष्ठ, कहा- सही वक्त पर ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचाना है प्राथमिकता - DRM Neeraj Amber

रांची रेल मंडल के नए डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनवाई और यात्रियों की सुरक्षा पर पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते डीआरएम

By

Published : Jul 22, 2019, 3:19 PM IST

रांची: रांची रेल मंडल में पदभार ग्रहण करने के बाद डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकता गिनवाई. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा रांची रेल मंडल में कई चुनौतियां हैं लेकिन चुनौतियों को पार कर इस मंडल को सवारना है और यात्री सुरक्षा और महिला सुरक्षा के साथ-साथ साफ सफाई के अलावे वक्त पर ट्रेनों का परिचालन हो यह उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते डीआरएम

रांची रेल मंडल के डीआरएम के पद पर नीरज अम्बष्ठ ने पदभार ग्रहण कर लिया है. नीरज वर्ष 1990 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी है. भारतीय रेल में आसनसोल मंडल से इनकी शुरुआत रेलवे में हुई है. दानापुर, धनबाद, झांसी, समेत कई रेल मंडलों में इन्होंने सेवा दी है.

रेल मंडल का पदभार ग्रहण करने के बाद ईटीवी भारत की टीम के साथ बातचीत के दौरान नीरज अम्बष्ठ ने कहा कि सुरक्षा, साफ-सफाई और सही वक्त पर ट्रेन को गंतव्य तक पहुंचाना ही प्राथमिकताएं होगी. मौके पर उन्होंने कहा कि सैंकी-हटिया रूट के अलावे रांची-टाटा रुट पर ट्रेन परिचालन जल्द की जाएगी.

बेस किचन की होगी व्यवस्था
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रांची रेलवे स्टेशन के समीप आईआरसीटी द्वारा बेस किचन तैयार किया जा रहा है. बेस किचन के लिए जमीन आईआरसीटीसी को दे दिया गया है. आईआरसीटीसी को जमीन चिन्हित कर काम शुरू करना बाकी है.

अन्य कई मुद्दों पर हुई बातें
वहीं, रेलवे जोन के संबंध में सवाल पूछे जाने पर डीआरएम नीरज ने कहा कि यह रेलवे मंत्रालय की योजना है. रेलवे मंत्रालय जैसा दिशा-निर्देश देगी उसी के अनुसार काम होगा. हालांकि रेल मंडल की ओर से प्रयास तेज किए जाएंगे. इस दौरान कई मुद्दों पर खुलकर ईटीवी के साथ डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने बातचीत की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details