रांची : कोरोना वायरस के संकट और देश में लॉकडाउन की वजह से थमा हुआ रेल का चक्का एक बार फिर घूमने को तैयार है. मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है रेल मंत्रालय की ओर से 15 जोड़ी ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है. इसमें रांची रेल मंडल की ट्रेनें भी शामिल है रांची रेल मंडल के रांची रेलवे स्टेशन में दिल्ली से पहुंचने वाली पहली ट्रेन गुरुवार को आएगी.
रांची रेल मंडल के CPRO ने कहा- मेंटेन होगी सोशल डिस्टेंसिंग, रांची रेल मंडल है तैयार - ranchi rail division prepration for covid-19 special train
मंगलवार से एक बार फिर रेल सेवा शुरू हो रही है रेल मंत्रालय की ओर से 15 जोड़ी ट्रेनों की समय सारणी जारी कर दी गई है. इसमें रांची रेल मंडल की ट्रेनें भी शामिल है. यह कोविड-19 स्पेशल ट्रेन है, इस ट्रेन के तमाम कोच राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर विकसित है.
ये भी पढ़ें-रांची: जल संकट से निपटने के लिए नगर निगम तैयार, हर साल मई महीने में होती है पानी की परेशानी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावे आंशिक रूप से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जा रही है और इसे लेकर रेल मंत्रालय द्वारा तमाम सुरक्षात्मक कदम उठा लिए गए हैं. रांची रेल मंडल को भी कई दिशा-निर्देश दिए गए हैं, मंडल को दिए गए निर्देश के तहत यात्रियों को यह कहा गया है कि यह गाड़ी पूरी तरह वतानुकूलित है. इसलिए इसमें कंबल और चादर दोनों ही नहीं मिलेंगे, रेल अधिकारियों का कहना है कि इन ट्रेनों में तापमान इतना ठंडा नहीं किया जाएगा. जितना आमतौर पर रहता है, इसलिए कंबल ओढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिर भी अगर कोई यात्री कंबल लेकर चलना चाहते हैं तो वह स्वतंत्र है.