झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल को थर्मल स्केनर की है जरूरत, कोलकाता मुख्यालय से की गई है मांग

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एहतिहातन लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. रांची रेल मंडल के पास एक भी थर्मल स्केनर नहीं है, हालांकि 25 थर्मल स्कैनर रांची रेल मंडल को 9 अप्रैल तक मुहैया कराई जा रही है.

डीआरएम कार्यालय
डीआरएम कार्यालय

By

Published : Apr 8, 2020, 9:29 PM IST

रांचीः कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए एहतिहातन लगातार कदम उठाए जा रहे हैं. रांची रेल मंडल के पास एक भी थर्मल स्केनर नहीं है. हालांकि 25 थर्मल स्कैनर रांची रेल मंडल को 9 अप्रैल तक मुहैया कराई जा रही है. वहीं कोरोना को लेकर रेलवे की ओर से पुरानी रेल डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जा रहा है. 3 दिनों के अंदर इसे पूरा करने की बात कही गई है.

भोजन बांटती पुलिस
कोरोना वायरस महामारी पूरे विश्व में फैल चुका है और भारत में भी लगातार पैर पसार रहा है. देश के विभिन्न राज्यों में यह फैलता जा रहा है और इसकी आक्रामकता भी बढ़ी है. इसे देखते हुए हर स्तर पर सुरक्षात्मक कई कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे द्वारा भी देश को कैसे सुरक्षित किया जाए. इस दिशा में लगातार पहल किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में युद्ध स्तर पर रेल मंत्रालय द्वारा विभिन्न रेल मंडलों को अपने पुराने ट्रेनों के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील करने को लेकर सलाह दिया है और इस निर्देश का पालन रांची रेल मंडल भी कर रही है. रांची रेल मंडल 3 दिनों के अंदर 500 से अधिक बेड वाला एक ट्रेन को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया जाएगा. रांची ने मंडल को जरूरत है थर्मल स्कैनरवहीं, रांची रेल मंडल ने 25 थर्मल स्कैनर की मांग रेलवे की कोलकाता मुख्यालय से की थी, क्योंकि रांची रेल मंडल के पास एक भी थर्मल स्केनर है ही नहीं जो कि कोरोना के प्रारंभिक जांच के लिए यह अति आवश्यक है. रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी है कि 9 अप्रैल तक 25 थर्मल स्केनर कोलकाता से रांची मंडल को मुहैया कराया जा रहा है.ये भी पढ़ें-झारखंड में मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए बंपर वेकेंसी, 9 अप्रैल से आवेदन की प्रक्रिया शुरू


लगातार आरपीएफ द्वारा जरूरतमंदों को किया जा रहा है मदद
वहीं, रांची मंडल द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन, मास्क, सेनेटाइजर और अन्य वस्तुओं का लगातार वितरण किया जा रहा है. रांची रेलवे स्टेशन के निकट कडरू की एकता लाइन बस्ती में रेल मंडल के रेल सुरक्षा बल द्वारा आईआरसीटीसी और कमर्शियल विभाग के सहयोग से 400 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया. वहीं रेल मंडल के विभिन्न रेल क्षेत्र में भी लगातार जरूरतमंद और गरीब लोगों के बीच भोजन मुहैया कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details