रांची:कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के प्रयासों को जारी रखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है की भारतीय रेलवे की सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 तक रद्द रहेंगी. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल की भी तमाम ट्रेनों को रेल मंत्रालय के निर्देश के तहत रद्द रखा जाएगा.
रांची रेल मंडल को मिला रेल मंत्रालय का यह निर्देश, 3 मई के बाद अब होगा निर्णय - 3 मई तक रेल सेवा बाधित
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे सेवाएं 3 मई तक बंद रखी गई है. इसे देखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है की भारतीय रेलवे की सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं 3 मई 2020 तक रद्द रहेंगी. इसके मद्देनजर रांची रेल मंडल की भी तमाम ट्रेनों को रेल मंत्रालय के निर्देश के तहत रद्द रखा जाएगा.
डीआरएम ऑफिस
रेल मंत्रालय से रांची में मंडल को मिला है ये निर्देश.
- सभी लम्बी दूरी वाली मेल / एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी ट्रेने ( प्रीमियम ट्रेने भी ) एवं सभी पैसेंजर ट्रेनें पहले दिनांक 14-04-2020 के 12 बजे तक रद्द थीं अब यह सभी ट्रेनें दिनाँक 03.05 2020 तक रद्द रहेंगी.
- इसी के अंतर्गत रांची रेल मंडल से चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन सेवाएं अब दिनांक 03-05-2020 के 12 बजे तक रद्द रहेंगी.
- रांची रेल मण्डल की सभी लम्बी दूरी वाली मेल / एक्सप्रेस तथा इंटरसिटी ट्रेने ( प्रीमियम ट्रेने भी ) एवं सभी पैसेंजर ट्रेने दिनांक 03-05-2020 के 12 बजे तक रद्द रहेंगी.
- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए. मालगाड़ियों एवं पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन चालू रहेगा.
- सभी टिकट बुकिंग काउंटर, UTS ( अनारक्षित टिकट प्रणाली) एवं PRS ( पैसेंजर आरक्षण प्रणाली) अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
- कोई भी ट्रेन का अग्रिम आरक्षण नहीं होगा. जिसमें ई-टिकट आरक्षण भी सम्मिलित है. अग्रिम आरक्षण अगले आदेश प्राप्त होने के बाद ही होंगे.
- ऑनलाइन टिकट रद्द करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी .
- रद्द किए गए ट्रेनों में किए हुए आरक्षण टिकट रद्द करवाने पर शत प्रतिशत पैसों की वापसी की जाएगी.
- अब तक रद्द नहीं की गई ट्रेनों मे किए गए अग्रिम बुकिंग को रद्द करवाने पर भी संपूर्ण पैसों की वापसी की जाएगी .
- दिनांक 03.05.2020 तक रद्द की गई ट्रेनों के लिए काउंटर आरक्षण टिकट काउंटर पर रद्द करवा के पैसों की वापसी दिनांक 31.07.2020 तक ली जा सकती है.
- दिनांक 03.05.2020 तक रद्द की गई ट्रेनों के ई-टिकट रद्द होकर पैसे खुद-ब-खुद अकाउंट में वापस कर दिए जाएंगे .
3 मई के बाद केंद्र सरकार के योजना के तहत रेल मंत्रालय तमाम रेल मंडलों को निर्देश जारी करेगी और उसी निर्देश के तहत ही देशभर के रेल मंडल अपने मंडलों से यातायात संचालित करेगी हालांकि इसे लेकर अब तक कोई ठोस निर्णय फिलहाल नहीं लिया गया है आने वाला समय को देखते हुए रेल मंत्रालय कदम उठाएगी.
TAGGED:
3 मई तक रेल सेवा बाधित